in

ऐसे बनाएं अपने घर का बजट, होगी कमाई और बचत, अपनाकर देखें ये टिप्स

ऐसे बनाएं अपने घर का बजट, होगी कमाई और बचत, अपनाकर देखें ये टिप्स

ऐसे बनाएं अपने घर का बजट, होगी कमाई और बचत, अपनाकर देखें ये टिप्स

देश का सामान्य बजट घोषित किया जा चुका है तो इसको कुछ लोग जनता के पक्ष में बता रहे है तो कुछ लोग सामान्य बजट बता रहे हैं, जिसमें जनता के लिए कोई फायदा नहीं है| ऐसी स्थिति में यदि आपको अपने घर का बजट बिगड़ता दिखाई दे रहा है और महंगे होते इस दौर में ऐसा लग रहा है कि घर चलाना कठिन है तो आप कुछ ऐसे उपाय अपना सकते हैं जिन्हें वास्तु विज्ञान में घर के बजट को कंट्रोल करने वाला और घर में धन समृद्धि वाले टिप्स के रूप में अपनाया जाता है|

अपने पर्स को रखे खर्च मुक्त

यदि बिल के गैर-जरूरी पेपर या कोई अन्य कागजात बटुए में रखने की आदत है तो इसे बदल दें और अपने पर्स में सिर्फ और सिर्फ पैसे रखे| इस बात का भी खास ध्यान रखें कि अपने बटुए को कभी भी खाली ना होने दें| जहां तक हो सके अपने बटुए में क्रेडिट कार्ड ना रखें आप चाहे तो डेबिट कार्ड रख सकते हैं ना ही अपने बटुए में कोई नुकीली चीज रखे| एक बात खास ध्यान रखना है कि अपने पास कभी भी फटा हुआ बटवा ना रखें आप इसे चाहे तो किसी शुभ दिन पर बदल सकते हैं|

Bhushan Jewellers Nov

कर्ज के बोझ से बचे

कहीं शास्त्रों में बताया गया है कि देवी लक्ष्मी उनके घर नहीं जाती जो अधिकांश समय कर्ज में डूबे रहते हैं| आप अपनी पहली कोशिश यह करें कि अपनी कमाई को बचाकर कहीं अच्छी जगह प्लान करके इन्वेस्ट करें| अपने खर्च को हमेशा संतुलित रखने का प्रयास करें और कर्ज के दलदल से बचे|

यदि आपने किसी जरूरत में आकर किसी व्यक्ति से धन उधार या कर्ज लिया है तो सबसे पहले उसे चुकाने के बारे में सोचें| क्योंकि जब तक आप कर्ज में रहेंगे तब तक आपके घर में देवी लक्ष्मी नहीं आएगी| बरकत के लिए यह जरूरी है कि आप अपने कर्ज से पहले मुक्त हो जाएं|

वर्तमान में आपको कई लोग यह कहते हुए मिल जाएंगे की कमाई तो बहुत होती है लेकिन बचत और बरकत नहीं होती यदि आप ऐसे व्यक्ति के बारे में थोड़ा और पता लगाएंगे तो पाएंगे कि ऐसे व्यक्ति के ऊपर लोन जरूर होगा|

अपनी इनकम को चार भागों में विभाजित करें

आप अपनी जॉब या बिजनेस से जो भी कमाई करते हैं उसे चार हिस्सों में बांट लें| सबसे पहला हिस्सा 20% का अपने माता पिता और पूर्वजों के द्वारा अर्जित संपत्ति और रिश्ते पर इस पैसे को सोच समझकर खर्च करें| वही दूसरा 20% का हिस्सा भविष्य के लिए अपने बच्चों की पढ़ाई या किसी अन्य चीजों पर योजनागत तरीके से खर्च करें|

वहीं तीसरा 10% हिस्सा एक गुप्त तरीके से इन्वेस्ट करें जिसे आपको एक तरीके से भूलना है यह गुप्त धन आपका तब साथ देगा जब आप बहुत ज्यादा मुश्किलों में होंगे| वही चौथा 50% का हिस्सा अपनी वर्तमान जरूरतों पर खर्च करें और अपने स्वयं पर भी इन्वेस्ट कर सकते हैं|

घर की तिजोरी या अलमारी का मुंह रखें उत्तर दिशा की ओर

घर में धन की बरकत के लिए यह बहुत ही आवश्यक है कि आपके घर की तिजोरी या आप जिस में भी अपना धन या गहने रखते हैं उसे किसी ऐसे स्थान पर रखें कि उसका मुंह उत्तर दिशा की ओर रहे| क्योंकि कई धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा कहा जाता है जो देवताओं के वित्त मंत्री हैं| यदि वही आप तिजोरी में शमी के पत्ते भी रखते हैं तो यह आपके लिए और भी शुभ होगा|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

2022 में ऐसे करें सरकारी नौकरी की तैयारी, अगर रखेंगे इन बातों का ध्यान तो जल्दी मिलेगी सफलता

2022 में ऐसे करें सरकारी नौकरी की तैयारी, अगर रखेंगे इन बातों का ध्यान तो जल्दी मिलेगी सफलता

Business Tips: बिसनेस में अपनाएंगे ये टिप्स तो कुछ ही दिनों में हो जाएंगे करोड़पति

Business Tips: बिसनेस में अपनाएंगे ये टिप्स तो कुछ ही दिनों में हो जाएंगे करोड़पति