Fair deal
Dr Naveen
in

ऑल हिमाचल पीडब्ल्यूडी एंड आईपीएच वर्कर्स यूनियन की बैठक में समस्याओं पर चिंतन

ऑल हिमाचल पीडब्ल्यूडी एंड आईपीएच वर्कर्स यूनियन की बैठक में समस्याओं पर चिंतन

ऑल हिमाचल पीडब्ल्यूडी एंड आईपीएच वर्कर्स यूनियन की बैठक में समस्याओं पर चिंतन

जल्द से जल्द की जाए ओपीएस बहाल : सुभाष शर्मा

ऑल हिमाचल पीडब्ल्यूडी एंड आईपीएच वर्कर्स यूनियन की बैठक इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह पांवटा साहिब में संपन्न हुई। इसमें पांवटा साहिब इकाई के प्रधान कोशर रहमान उपस्थित रहे। बैठक में निम्नलिखित समस्याएं उभर कर सामने आई जो इस प्रकार से है….

1 पुरानी पेंशन बहाल की जाए।

2 जिन कर्मचारियों पर सरकार द्वारा ओ पी एस को लेकर शिमला में एफ आई आर दर्ज की गई है उसे प्रभाव से तुरंत वापस लिया जाए।

Bhushan Jewellers 2025

3 हिमाचल इंटक ओपीएस का समर्थन करती है।

4 सभी पंप हाउसों पर शौचालय बनाए जाए।

5 कर्मचारियों के मेडिकल बिल का भुगतान किया जाए जो काफी समय से लंबित है।

6 पंप हाउसों की रिपेयर कराई जाए। पंप हाउस के जो खिड़की दरवाजे टूटे हुए हैं उन्हें बदला जाए।

7 जिन कर्मचारियों की ग्रेडिंग नहीं हुई है उन्हें ग्रेडिंग में लाया जाए।

8 सूर्या कॉलोनी हीरपुर में पीने के पानी की योजना पर एक ही पंप चालक है जबकि दोनों स्कीम के ऑटोमेशन खराब है। उनकी रिपेयर करवाई जाए या फिर पंप ऑपरेटर लगाया जाए।

इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पुराना पेंशन सरकार द्वारा बहाल किया जाए। गिरी नगर हेडवर्क्स पर लाइट को प्रावधान व गेटो में ग्रीस करवाया जाए।

जल्दी ही यूनियन की मांगों को लेकर इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग पांवटा साहिब से मिलेगा। ताकि मांगों का निपटारा किया जा सके।

इस मौके पर निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहे जिमुद्दीन, दिनेश कुमार, रमजान मोहम्मद, रमन कुमार, कौशल, रहमान, राज कुमार, प्रवीण कुमार,अवतार सिंह, नरेश कुमार, बृजलाल, जगतराम, गुलशेर, चमेल सिंह, सलेंदर कुमार।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर पुलिस ने 790 ग्राम गांजे सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

सिरमौर पुलिस ने 790 ग्राम गांजे सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पांवटा साहिब में अब मंगलवार को लगेगा पावर कट…

पांवटा साहिब में अब मंगलवार को लगेगा पावर कट…