in

ओप्पो का फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N लॉन्च

ओप्पो का फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N लॉन्च

ओप्पो का फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N लॉन्च

किफायती दाम में आपको मिलेंगे बेहतरीन फीचर

Oppo Find N स्मार्टफोन में 7.1 इंच WQHD+ का इंटरनल डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 1920/1792 पिक्सल है। यह 120Hz E5 LTPO एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 5.49 इंच की एक्सटरनल एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 1972/988 पिक्सल है।

Oppo का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड एन (Oppo Find N) लॉन्च हो गया है। इसे सालाना आयोजित होने वाले इनो डे 2021 इवेंट में पेश किया गया है। Oppo की तरफ से फोन की भारतीय कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। बात करें चीन की तो वहां Oppo Find N की कीमत का निर्धारण किया जा चुका है।

अलग अलग मॉडल की यह है कीमत

Bhushan Jewellers Dec 24

इस स्मार्ट फोन में 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज होगी। इसकी कीमत चीन में 7699 युआन यानी, करीब 92,000 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 8999 युआन यानी करीब 1,07,570 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Find N स्मार्टफोन में 7.1 इंच WQHD+ का इंटरनल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1920/1792 पिक्सल है। यह 120Hz E5 LTPO एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 5.49 इंच की एक्सटरनल एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 1972/988 पिक्सल है।

अगर हम बात करें फोन के सेमरा सेक्शन की तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP सोनी आईएमएक्स 766 है। इसके अलावा 16MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 13MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन के इंटरल और एक्सटरनल दोनों में सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर

Oppo Find N स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 12 जीबी एलपीडीडीआर5 रैम और 512 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज दिया गया है।

4,500mAh की बड़ी बैटरी

Oppo Find N स्मार्टफोन को 4,500mAh बड़ी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। यह 33W सुपरवूक फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन को 30 मिनट में 55 प्रतिशत और 70 मिनट में 100 फीसदी चार्ज किया जा सकेगा। यह 15W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

OPPO Find N में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो पावर बटन के साथ इनबिल्ट है। फोन का वजन 275 ग्राम है। इसमें ड्यूल स्पीकर टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है, जोकि एक बहुत बढ़िया फीचर है। साथ ही डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में शटरिंग के तीन गुना दाम बढ़ने पर निजी कंस्ट्रक्शन यूनियन मे फैला रोष..

पांवटा साहिब में शटरिंग के तीन गुना दाम बढ़ने पर निजी कंस्ट्रक्शन यूनियन मे फैला रोष..

आईटीआई में प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर स्पॉट राउंड 31 दिसम्बर तक

आईटीआई में प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर स्पॉट राउंड 31 दिसम्बर तक