कँगना रनौत के फिर बिगड़े बोल, महात्मा गांधी को बताया सत्ता का भूखा…
कँगना रनौत वर्तमान की सबसे ज्यादा विवादित अभिनेत्री हैं यूँ तो विवादों में रहना उनका पुराना शौक है। परंतु यह तब से और ज्यादा होने लगा है जब से कँगना रनौत पद्मश्री कँगना रनौत बनी हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर के मुताबिक इस बार कँगना रनौत ने महात्मा गाँधी पर टिप्पणी करते हुये उन्हें सत्ता का भूखा बता दिया है।
हालाँकि यह बात उन्होंने प्रत्यक्ष तौर पर नही कही परंतु उनके द्वारा प्रयोग किये जा रहे शब्द स्पष्ट करते हैं कि उनका इशारा महात्मा गाँधी की तरफ था।
भगत सिंह की फांसी का जिम्मेदार ठहराया गाँधी को…
कँगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुये कहा है कि महात्मा गांधी सुभाष चन्द्र बोस और भगत सिंह को कभी पसंद नहीं करते थे और वह चाहते थे कि भगत सिंह को फाँसी हो।
इसी के साथ कँगना रनौत ने यह भी कहा कि यह वही लोग हैं जो हमे सिखाते हैं कि कोई एक गाल पर तमाचा मारे तो तुम दूसरा गाल आगे कर, दूसरा गाल आगे करने से आजादी नहीं भीख मिलती है। जाहिर है कि कँगना का इशारा महात्मा गांधी की तरफ था।
सही नेता चुनने की दी सलाह…
कँगना रनौत अपनी टीका टिप्पणियों तक सीमित नही रही हैं बल्कि इससे आगे बढ़कर उन्होंने सबको एक सलाह भी दे डाली है।
कँगना का कहना है कि “कोई व्यक्ति या तो गांधी का फैन हो सकता है या नेता जी का,दोनों का एक साथ कोई फैन नहीं हो सकता।
कँगना ने लिखा कि कोई दोनों का समर्थक नही हो सकता ,फैसला आप खुद करें। आजादी 2014 में मिली ऐसी बात कहने वाली कँगना रनौत एक बार फिर सुर्खी ने है” और इस बार टारगेट महात्मा गांधी हैं।