in

कई सालों से मृत मां की पेंशन डकार रहा था सरकारी कर्मचारी, यूं आया शिकंजे में

कई सालों से मृत मां की पेंशन डकार रहा था सरकारी कर्मचारी, यूं आया शिकंजे में

कई सालों से मृत मां की पेंशन डकार रहा था सरकारी कर्मचारी, यूं आया शिकंजे में

 

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में मृत मां की पेंशन सालों तक एक सरकारी कर्मचारी बेटे द्वारा डकारने का मामला सामने आया है।

धोखाधड़ी के एक मामले में जिला कोषाधिकारी ने पुलिस को सौंपी शिकायत में कहा कि स्व. मीना देवी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से पेंशन ली जा रही थी।

Bhushan Jewellers Nov

अगस्त 2021 में पेंशन खाते में क्रेडिट नहीं हुई। इसी बीच पीएनबी की शिमला शाखा ने कार्यालय को बैंकर चेक प्रेषित किया।

जब बैंक को संपर्क किया गया तो सूचित किया कि मीना देवी की मृत्यु 5 अक्तूबर 2018 को हो चुकी है। जांच में पता चला कि पेंशनधारी महिला के फर्जी जीवंत प्रमाण पत्र को कार्यालय में प्रस्तुत किया जा रहा था। इसी के आधार पर पेंशन जारी हो रही थी।

लिहाजा जिला कोषाधिकारी कार्यालय ने इस मामले को पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक के समक्ष उठाया। दो जनवरी 2020 को सत्यापित किए गए प्रमाण पत्र के बारे में सहायक निदेशक ने अवगत करवाया कि इस तरह का कोई भी प्रमाणपत्र सत्यापित नहीं किया गया है।

इस पूरे घटनाक्रम से ट्रेजरी, अकाउंटस व लॉटरीज निदेशक को अवगत करवाया गया। वहां से इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए। जांच में पता चला कि आरोपी संजय सोढ़ी ने पेंशनभोगी माता की 2018 में मृत्यु के बाद भी 2021 तक जीवित होने का फर्जी प्रमाणपत्र देकर पेंशन हासिल की।

मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Written by Newsghat Desk

सीएम जयराम ठाकुर कल होंगे पांवटा साहिब के एक दिवसीय प्रवास पर

सीएम जयराम ठाकुर कल होंगे पांवटा साहिब के एक दिवसीय प्रवास पर

फर्जी दस्तावेज बनाकर दिया बड़े घोटाले को अंजाम, तीन के खिलाफ एफआईआर

फर्जी दस्तावेज बनाकर दिया बड़े घोटाले को अंजाम, तीन के खिलाफ एफआईआर