in

कमाल की Electric Cycle Avon E-plus, एक बार चार्ज करने पर चल सकती है कई किलोमीटर, कीमत भी बजट के अंदर

कमाल की Electric Cycle Avon E-plus, एक बार चार्ज करने पर चल सकती है कई किलोमीटर, कीमत भी बजट के अंदर

कमाल की Electric Cycle Avon E-plus, एक बार चार्ज करने पर चल सकती है कई किलोमीटर, कीमत भी बजट के अंदर

 

वर्तमान में देश में इलेक्ट्रिक साइकिल का दौर काफी तेजी से बढ़ रहा है। कई सारी इलेक्ट्रिक सेक्टर की कंपनियां इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने पर काम कर रही है। और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि लोग बढ़ते प्रदूषण और बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान हो चुके हैं।

ऐसी स्थिति में देश में इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग काफी बढ़ चुकी है। इसलिए यहां हम भी बात करने वाले हैं एक ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल की जिसकी कीमत तो कम है ही, साथ ही आरामदायक और शानदार भी है।

Bhushan Jewellers Nov

अगर आप भी इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का सोच रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह आए हैं। एवोन कंपनी जोकि इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने का काम करती है इसने एवोन ई प्लस (Avon E-plus) साइकिल लॉन्च की है। इस साइकिल को यदि आप एक बार चार्ज करते हैं तो यह 50 किलोमीटर तक चल सकती है।

Avon E-plus साइकिल की कीमत

कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक साइकिल की डिजाइन काफी यूनिक रखी गई है। इलेक्ट्रिक साइकिल पर एलुमिनियम का फ्रेम रखा गया है जिससे इसका वजन काफी कम हो जाता है। वही इस साइकिल में बैटरी के मामले में 48 V, 12 Ah की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जिसके साथ 220 वाट की मोटर भी है।

वहीं कंपनी ने बताया है कि इसकी बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 8 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। कंपनी द्वारा इस साइकिल की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) 25 हजार रुपये रखी है।

फुल चार्ज करने पर चल सकेगी 50 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक कंपनी ने इसकी दूरी को लेकर दावा किया है कि साइकिल की बैटरी एक बार पूरी होने के बाद इसे 50 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वही इस साइकिल की टॉप स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने साइकिल में और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। वहीं कंपनी ने साइकिल को और आकर्षक बनाने के लिए इसमें एल्युमिनियम से बने आकर्षक डिजाइन वाले अलॉय व्हील दिए हैं।

चार्जिंग खत्म होने के बाद कर सकते हैं पेडल पर स्विच

कंपनी ने सभी चीजों का ध्यान रखते हुए कंपनी ने चार्ज खत्म होने के बाद पैडल भी दिए हैं। ताकि जब यदि साइकिल की बैटरी खत्म हो जाए तो आप पैडल के माध्यम से यात्रा कर सकें। यानी कि आप चार्जिंग खत्म होने के बाद नार्मल साइकिल की तरह से चला पाएंगे।

बहुत से लोगों को साथ में बॉटल, बैग या फिर अन्य सामान कैरी करने पड़ते हैं इसके लिए भी कंपनी ने साइकिल के पीछे एक यूटिलिटी बॉक्स दिया है जिसमें आप सामान रखकर कहीं भी जा सकते हैं।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

कैसे मात्र 630 रुपए के प्रीमियम ने किया लाखों का ऋण सेटलमेंट

कैसे मात्र 630 रुपए के प्रीमियम ने किया लाखों का ऋण सेटलमेंट

पांवटा साहिब में एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की पेन डाउन हड़ताल शुरु

पांवटा साहिब में एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की पेन डाउन हड़ताल शुरु