in

कम बजट में तगड़े फोन की तलाश खत्म: लॉन्च होने वाला है Moto G71

कम बजट में तगड़े फोन की तलाश खत्म: लॉन्च होने वाला है Moto G71

कम बजट में तगड़े फोन की तलाश खत्म: लॉन्च होने वाला है Moto G71

कीमत के साथ देखें क्या है खास फीचर्स..

मोटोरोला भारत में एक के बाद एक लेटेस्ट स्मार्टफोन ला रहा है। Moto G31 और Moti G51 को लॉन्च करने के बाद, मोटोरोला कंपनी अब जल्द ही Moto G71 को भारत में लॉन्च करने को जा रही है। लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में कुल पांच स्मार्टफोन लॉन्च किए थे।

भारत में अब तक इन पांच स्मार्टफोन में से केवल दो ने ही डेब्यू किया है। अगर अफवाहों की माने, तो Moto G71 स्नैपड्रैगन 695, FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है।

स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला के लिए यह नया साल कई दिलचस्प लॉन्च के साथ आशाजनक लग रहा है। Moto G51 और Moto G71 जैसे मिड-रेंजर्स के अलावा, मोटोरोला भी Moto Edge X30 सहित भारत में दो फ्लैगशिप डिवाइस ला सकता है।

जिसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर हो सकता है। लेकिन अभी कंपनी द्वारा Edge X30 लाने में अधिक समय लग इस सकता है। इससे पहले हम Moto G71 के बारे में बात करते हैं, जो हमारी अपेक्षा से जल्दी बाजार में आ सकता है।

Bhushan Jewellers Nov

भारत में कितनी हो सकती है Moto G71 की कीमत ?

अगर बात करें Moto G71 को यूरोप में 299.99 यूरो (भारतीय रुपए करीब 25,200 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। चीनी बाजार में, इस स्मार्टफोन की कीमत 8GB+128GB वैरिएंट के लिए 1,699 चाइनीस यूरो(लगभग 20,000 रुपये) है। खबरों से ऐसा पता चल रहा है कि भारत में भी इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 20,000 रुपये रह सकती है।

चलिए अब जानते हैं Moto G71 में क्या रहेगा खास

Moto G71 स्मार्टफोन को पहले ही विभिन्न बाजारों में लॉन्च किया चुका है, इसलिए हम आपको पहले से ही बता सकते हैं कि फोन में क्या-क्या मिलने वाला है। मोटो G71 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले रहने वाला है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होगा।

डिस्प्ले 60hz के स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Moto G71 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है, जो 8GB रैम और 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है, अतिरिक्त स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के नजरिए से देखे तो, Moto G71 में पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50-मेगापिक्सल प्राथमिक सेंसर के साथ-साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल हैं।

फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में 15 से 18 आयु वर्ग के 46000 बच्चों को लगेगा कोविड टीका : गौतम

सिरमौर में 15 से 18 आयु वर्ग के 46000 बच्चों को लगेगा कोविड टीका : गौतम

कोरोना का टीका लगवाने के नाम पर करवा दी नसबंदी

कोरोना का टीका लगवाने के नाम पर करवा दी नसबंदी