Asha Hospital
in

करोड़ों में बिका एक सन्देश, जाने क्या था खास…

करोड़ों में बिका एक सन्देश, जाने क्या था खास…

करोड़ों में बिका एक सन्देश, जाने क्या था खास…

क्यों चर्चा में है दुनिया का पहला SMS

आपने अभी तक फोटो और वीडियोज को काफी महंगे दामों पर बिकते सुना होगा पर क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई सन्देश करोड़ो की कीमत में बिका हो, अगर नहीं तो आज जान लीजिये कि वोडाफोन ने एक सन्देश को करोड़ों की कीमत में बेचा है, बताया जा रहा है कि यह वोडाफोन नेटवर्क का पहला सन्देश था।

Shri Ram

क्रिसमस से जुड़ा है सन्देश….

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का पहला SMS नीलाम हो गया है और पेरिस के एक नीलामी हाउस में इसकी बोली लगाई गई, फिलहाल यह SMS इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इसका सीधा नाता क्रिसमस से है और इसे क्रिसमस के मौके पर ही नीलाम किया गया है।

Doon valley school

दुनिया का पहला एसएमएस 132,680 डॉलर यानि करीब 1.13 करोड़ रुपये में बिक गया है, इस SMS को नॉन फंजिबल टोकन (Non-Fungible Token) यानी एनएफटी (NFT) की तरह बेचा गया है।

क्रिसमस की बधाई के लिये था मैसेज…

JPERC 2025

दनिया का पहला SMS काफी चर्चा में है। पहले यह अपनी नीलामी को लेकर खबरों में बना हुआ था, वहीं अब नीलाम होने के बाद अपनी कीमत को लेकर सुर्खियों में है।

बता दें कि इसके चर्चा में रहने की मुख्य वजह यह भी है कि इस SMS को आज से 30 ​साल पहले क्रिसमस के मौके पर ही भेजा गया है, इस टेक्स्ट मैसेज में ‘Merry Christmas’ लिखा हुआ था, यह मैसेज Vodafone नेटवर्क से भेजा गया था, जिसे कंपनी के एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी को भेजा था। वहीं अब यह मैसेज बिक गया है और Vodafone का कहना है कि नीलामी की इस रकम का उपयोग जबरन विस्थापित लोगों की मदद के लिए किया जाएगा।

Written by Newsghat Desk

Personal Loan : बैंक नही मांगता किसी तरह की गारंटी

Personal Loan : बैंक नही मांगता किसी तरह की गारंटी

प्याज का तेल लगाएं, गंजेपन से मुक्ति पाएं

प्याज का तेल लगाएं, गंजेपन से मुक्ति पाएं