in

कर्मचारियों की सुरक्षा करने में भाजपा सरकार बिलकुल नाकाम : मनीष ठाकुर

कर्मचारियों की सुरक्षा करने में भाजपा सरकार बिलकुल नाकाम : मनीष ठाकुर

कर्मचारियों की सुरक्षा करने में भाजपा सरकार बिलकुल नाकाम : मनीष ठाकुर

खनन माफिया को बढ़ावा देने के पीछे बड़े नेताओं का हाथ

कर्मचारी सरकार की रीढ़ लेकिन उनकी सुरक्षा से लगातार खिलवाड़ बर्दास्त नहीं

सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनहीन सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए

आप आदमी पार्टी के प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने कहा कि पांवटा साहिब में काफी समय से खनन माफिया द्वारा सरकारी कर्मचारियों पर लगातार हमले किए जा रहे है।

Bhushan Jewellers Nov

कभी माइनिंग गार्ड को ट्रक से कुचलकर मारा जाता है और कभी माइनिंग इंस्पेक्टर, फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस कर्मी पर हमला किया जाता है। जो की सरासर गलत है। इससे भविष्य में सरकारी कर्मचारी कैसे अपनी ड्यूटी करेगा ? आज ऐसी हालत के कारण क्षेत्र में डर और भय का माहौल पैदा हो रहा है।

इसके लिए कौन जिम्मेदार है ? वर्तमान सरकार पूर्ण रूप से सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनहीन बनकर रह गई है। आए दिन इस तरह के हमले होना सरासर मिलीभगत की ओर इशारा करती है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय मंत्री होने के बावजूद भी ऐसे मामलों में कोई सख्त कारवाही नहीं हो रही है जो कि बड़े नेताओं की मिलीभगत का प्रमाण है।

अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद हो रहे है की पहले दिन फॉरेस्ट गार्ड पर हमला होता है और दूसरे दिन माइनिंग इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों पर हमला होता है।

मनीष ठाकुर ने कहा कि एक तरफ सरकार खनन के माध्यम से राजस्व जुटाने में लगी है और दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा की बिल्कुल भी चिंता नहीं कर रही है। सरकार को फॉरेस्ट विभाग और खनन विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से प्रशिक्षित किया जाना चाहिए और इन्हे अपनी सुरक्षा के लिए हथियार भी मुहैया करवाए जाने चाहिए।

कर्मचारी किसी भी सरकार की रीढ़ होते है और आज वही कर्मचारी सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश की जनता किस तरह से अपने आपको सुरक्षित महसूस करेगी ?

इस सरकार का हालत ये है की कोई भी विधान सभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाकर चला जाता है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करके पुलिस भर्ती के पेपर लीक हो जाते है तो लगातार इस तरह के मामले आने से स्पष्ट है की ये सरकार सुरक्षा मुहैया करवाने में बिल्कुल नाकाम साबित हुई है। अब इस सरकार जन को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।

Written by newsghat

मौसम अलर्ट : प्रदेश के ऊपरी इलाकों में 2 दिन बारिश और ओलावृष्टि

मौसम अलर्ट : प्रदेश के ऊपरी इलाकों में 2 दिन बारिश और ओलावृष्टि

26 मई को सिरमौर के सरकारी और निजी स्कूलों में चलेगा ये बड़ा अभियान…

26 मई को सिरमौर के सरकारी और निजी स्कूलों में चलेगा ये बड़ा अभियान…