कहाँ से आयी 9 हज़ार करोड़ की हेरोइन, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये है कीमत
तस्करी से जुड़ी खबरों में एक बेहद अहम खबर गुजरात के कच्छ के मुंद्रा पोर्ट से आई है, जहां पर हेरोइन बरामद की गई है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 9 हज़ार करोड़ के आसपास है।
मीडिया खबरों के मुताबिक हीरोइन कुल 3000 किलो थी। जिसे दो अलग-अलग कंटेनरो के माध्यम से ले जाया जा रहा था। जिसमें एक कंटेनर में 2000 किलोग्राम तथा दूसरे में 1000 किलोग्राम हेरोइन थी।
यह हीरोइन अफगानिस्तान से इराक और फिर ईराक से भारत के गुजरात पहुंची थी। बन्दरगाह से बहरत के अंदर इसे टेलकम पाउडर का नाम देकर लाया जा रहा था। परंतु इसे रास्ते में ही पकड़ लिया गया। ज्ञात हो कि यह अभी तत्काल प्रभाव से पकड़ा गया सबसे बड़ा कंसाइमेंट है।
7 करोड़ प्रति किलोग्राम है कीमत
आंकड़ों के मुताबिक मार्केट में हीरोइन की कीमत वर्तमान समय में सात करोड़ प्रति किलोग्राम बताई जा रही है। क्योंकि बरामद हीरोइन अत्यंत गुणवत्तापूर्ण है।
आपको बता दें, कि खोज एजेंसी ने गुजरात के अलग-अलग इलाकों में छापामारी की है। और यह पता लगाया जा रहा है, कि हीरोइन की इतनी बड़ी मात्रा ईरान के अब्बास बन्दरगाह होते हुए भारत आ रही थी।
सूत्रों के मुताबिक इसे मेसर्स आशी ट्रेडर्स नाम की कंपनी द्वारा टेलकम स्टोन के नाम पर मंगाया जा रहा है। कहा जा रहा है, कि कंपनी के मालिक मच्छावरम सुधाकर और पत्नी दुर्गपूर्णा वैशाली को गिरफ्तार कर लिया गया है।