in

कांग्रेस ने काले दिवस के रूप में मनाया जयराम सरकार का 4 साल का कार्यकाल

कांग्रेस ने काले दिवस के रूप में मनाया जयराम सरकार का 4 साल का कार्यकाल

कांग्रेस ने काले दिवस के रूप में मनाया जयराम सरकार का 4 साल का कार्यकाल

-नाहन में निकाली रोष रैली, आजादी के बाद की बताया सबसे विफल सरकार

 

एक और जहां प्रदेश की जयराम सरकार अपने 4 साल के कार्यकाल का जश्न मना रही है, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस इस दिन को काले दिवस के रूप में मना रही है।

इसी कड़ी में सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी आज जिला मुख्यालय नाहन में सरकार के 4 साल के कार्यकाल को काले दिवस के रूप में मनाते हुए शहर में रोष रैली निकाली।

Bhushan Jewellers Nov

कांग्रेस भवन से लेकर एडीसी कार्यालय तक जिलाभर के कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रोष रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही एडीसी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेज हस्ताक्षेप की मांग करते हुए जनता को राहत दिलाने की मांग की है।

इस दौरान कांग्रेस ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा।
मीडिया से बात करते हुए हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने प्रदेश की जयराम सरकार को आजादी के बाद की सबसे विफल सरकार करार दिया।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार अपने 4 साल के कार्यकाल का जश्न मना रही है, लेकिन इस समय अवधि में प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है। मुसाफिर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा कर रह गई है।

युवाओं को रोजगार देने में भी सरकार नाकाम रही है। महंगाई से आज जनता त्रस्त है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। पर्यटन की दृष्टि से भी विकास करवाने में यह सरकार असफल रही है।

डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद प्रदेश को एक फूटी कौड़ी नही मिली। मुसाफिर ने कहा कि 4 सालों में सरकार विकास को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ और भाजपा के नेता केवल बयानबाजी करने में ही हीरो है।

लिहाजा इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्यपाल से मांग करती है कि महामहिम राज्यपाल इस मामले में हस्तक्षेप कर जनता को राहत दें।

इस दौरान कांग्रेस ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल आगमन का स्वागत किया, तो वहीं मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। साथ ही कहा कि प्रदेश की तर्ज पर केंद्र सरकार भी पूरी तरह से विफल रही है और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए वादे केवल वादे ही बनकर रह गए हैं।

Written by Newsghat Desk

व्हाट्सएप्प से चेक़ करें बैंक बैलेंस, समय और पैसा दोनों बचेगा…

व्हाट्सएप्प से चेक़ करें बैंक बैलेंस, समय और पैसा दोनों बचेगा…

डेडलिफ्ट एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2021 में सुभाष और आरती ओवरऑल चैंपियन

डेडलिफ्ट एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2021 में सुभाष और आरती ओवरऑल चैंपियन