Asha Hospital
in

कांग्रेस ने दस दिन के अंदर ही कार्यालय बंद कर लोगों को जीत का तौहफा : बलदेव तोमर

कांग्रेस ने दस दिन के अंदर ही कार्यालय बंद कर लोगों को जीत का तौहफा : बलदेव तोमर

कांग्रेस ने दस दिन के अंदर ही कार्यालय बंद कर लोगों को जीत का तौहफा : बलदेव तोमर

हमने हारकर भी पास करवाया हाटी जनजातीय बिल, कांग्रेस बंद करवा रही कार्यालय बोले बलदेव तोमर

शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लोगों की परेशानियों को देखते हुए भाजपा सरकार ने कार्यालय को खोले थे। लेकिन कांग्रेस ने दस दिन के अंदर ही कार्यालय को बंद कर लोगों को जीत का तौहफा दिया है।

Shri Ram

यह बयान शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर ने पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।

बलदेव तोमर ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 19 संस्थान को बंद किया है जबकि सभी संस्थान कैबिनेट बैठक और फाइनेंस से अप्रूव हुए थे साथ ही सभी कार्यालय में अधिकारियों स्टाफ तैनात थे बावजूद इसके भी कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया।

Doon valley school

उन्होंने कहा कि इस फैसले के खिलाफ क्षेत्र की जनता के साथ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा और जरूरत पड़ती तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।

बलदेव तोमर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिराज के तर्ज पर शिलाई विधान सभा क्षेत्र में विकास किया। लेकिन कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान को विकास हज़म नहीं हो रहा है।

JPERC 2025

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हारने के बावजूद भी गिरिपार क्षेत्र के हाटी जनजातीय बिल को लोकसभा व राज्यसभा से भी पास करवाया है और कांग्रेस जीतकर भी कार्यालय को बंद कर क्षेत्र की जनता को परेशान कर रही है।

उन्होंने कहा कि शिलाई के जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है और में हमेशा शिलाई की जनता के लिए दिन रात खड़ा रहूंगा।

Written by Newsghat Desk

कांग्रेस ने दस दिन के अंदर ही कार्यालय बंद कर लोगों को जीत का तौहफा : बलदेव तोमर

कांग्रेस ने दस दिन के अंदर ही कार्यालय बंद कर लोगों को जीत का तौहफा : बलदेव तोमर

कांग्रेस सरकार के डिनोटिफिकेशन के फैसले के खिलाफ शिलाई भाजपा का प्रदर्शन….

कांग्रेस सरकार के डिनोटिफिकेशन के फैसले के खिलाफ शिलाई भाजपा का प्रदर्शन….