कांग्रेस सरकार के डिनोटिफिकेशन के फैसले के खिलाफ शिलाई भाजपा का प्रदर्शन….
शिलाई मंडल उपाध्यक्ष इंद्र ठाकुर की अगुवाई में हुआ विरोध प्रदर्शन….
शिलाई में भारतीय जनता पार्टी मंडल शिलाई द्वारा मंडल उपाध्यक्ष इंद्र ठाकुर की अगुवाई में प्रदेश की कॉंग्रेस सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।
गत दिनों प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। जिसमें प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला व सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री व मुकेश अग्निहोत्री को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। मंडल उपाध्यक्ष इंद्र ठाकुर ने कहा कि जनादेश का सम्मान करते हैं व नवनिर्वाचित सरकार को बधाई भी देते हैं।
उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित सरकार ने पहले दिन से ही जनता से किए वायदो को पूरा करने की बजाए, बदले की भावना से काम करते हुए पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जनता को घर द्वार मिलने वाली सुविधाओं हेतु जनहित में खोलें गये कार्यालयों को बंद करना शुरू कर दिया।
इन कार्यालयों में विद्युत विभाग,राजस्व विभाग,जल शक्ति विभाग,पीडब्ल्यूडी विभाग आदि हैं जो सीधे जनता से जुड़े हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी मण्डल शिलाई इसका पुरज़ोर विरोध करती हैं। प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हैं कि पूर्व सरकार द्वारा जनहित में खोले गए कार्यालय पुनः शुरू करे व अपने द्वारा जनता से किए वायदो को पूरा करे।
अगर ये कार्यालय पुनः शुरू नहीं किए गये तो भारतीय जनता पार्टी शिलाई जनता के साथ सड़को पर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगी । जनहित में इस प्रदर्शन के दौरान अगर कोई क़ानून व्यवस्था ख़राब होती हैं तो इसके लिये पूर्ण रूप से प्रदेश सरकार ज़िम्मेवार होगी।
इस मौके पर बसंत चौहान, सुनील चौहान, सतपाल सत्ती,मुंशी राम पुंडीर अर्जुन नेगी, अतर सिंह, तारा नेगी, लक्की, कपिल शर्मा, विनोद, कुंदन सिंह आदि सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।