in

किंकरी देवी मेमोरियल पार्क निर्माण को लेकर उपजा विवाद, घटिया निर्माण सामग्री के आरोप

किंकरी देवी मेमोरियल पार्क निर्माण को लेकर उपजा विवाद, घटिया निर्माण सामग्री के आरोप

किंकरी देवी मेमोरियल पार्क निर्माण को लेकर उपजा विवाद, घटिया निर्माण सामग्री के आरोप

स्व. किंकरी देवी के पोत्र सहित ग्रामीणों ने डीसी को सौंपी शिकायत

जिला प्रशासन से मांगी मामले की जांच

Bhushan Jewellers Dec 24

सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल में तैयार किए जा रहे विश्व विख्यात पर्यावरणविद् स्व. किंकरी देवी के पर बन रहा पार्क सवालों के घेरे में आ गया है। लिहाजा स्व. किंकरी देवी के पोत्र सहित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को एक शिकायत पत्र सौंपकर मामले की जांच की मांग की है। शिकायत पत्र में पार्क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए गए है।

दरअसल स्व. किंकरी देवी मेमोरियल पार्क के निर्माण कार्यों के दौरान अनियमितताएं बरतने के आरोप लग रहे है। आरोप है कि इस पार्क के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही पार्क की दीवारें ढहने लगी है।

इसी मामले में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम को एक शिकायत पत्र भी सौंपा गया है, जिसमें पार्क निर्माण मामले में जांच की मांग की गई है। डीसी को शिकायत करने पहुंचे स्थानीय निवासी लायक राम व स्व. की किंकरी देवी के पोत्र वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पार्क में गुणवत्ता को दरकिनार कर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले एसडीएम संगड़ाह को भी इस बारे शिकायत सौंपी गई है, मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि इस पार्क निर्माण के लिए करीब 27 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हो चुका है, जिसमें से तरीकबन 24 लाख रुपए का बजट खर्च भी हो चुका है।

Written by

पांवटा साहिब के पुरूवाला और भाटांवाली में गीत-संगीत कार्यक्रम

पांवटा साहिब के पुरूवाला और भाटांवाली में गीत-संगीत कार्यक्रम

सिरमौर में अब ये जिम्मेदारी भी निभाएंगी आशा वर्कर्स, नाहन में किया प्रशिक्षित

सिरमौर में अब ये जिम्मेदारी भी निभाएंगी आशा वर्कर्स, नाहन में किया प्रशिक्षित