किताब में आपत्तिजनक बातें लिखने पर ओवैसी ने कारवाई एफआईआर
एफआईआर के बाद बढ़ सकती हैं वसीम रिजवी की मुश्किलें
वसीम रिजवी के खिलाफ ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वसीम रिजवी के खिलाफ हैदराबाद में पैगंबर मोहम्मद खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखने पर एफ आई आर दर्ज कराई है।
यह खबर हैदराबाद से निकलकर सामने आ रही है जहां उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
बढ़ सकती हैं वसीम रिजवी की मुश्किलें एफआईआर दर्ज
जानकारी के मुताबिक बुधवार को ओवैसी पुलिस कमिश्नर से मिले और वसीम रिजवी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की और कहा हमें उम्मीद है कि रिजवी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दे रिजवी पर आरोप है कि उसने अपनी किताब ‘मोहम्मद’ मैं पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी हैं।
हाल ही में यति नरसिंहानंद ने किया था किताब का विमोचन
आपको बता दें कि विगत दिनों वसीम रिजवी गाजियाबाद के डासना महाकाली मंदिर के दर्शन के बाद यती नरसिंहानंद सरस्वती से अपनी विवादित किताब मोहम्मद का विमोचन कराया था।
वसीम का दावा है कि इस्लाम दुनिया में क्यों आया और इतना आतंकी विचार क्यों रखा है। इसी बात को इसमें अधिक दर्शाया गया है इसके अलावा पैगंबर मोहम्मद के चरित्र को भी उजागर किया गया है जिसके बाद माहौल गर्म हो चुका है।