किसान क्रेडिट कार्ड 2022 : किसानों को आसानी से मिलता है 1.60 लाख का लोन, जानें कैसे
किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) किसानों के लिए बहुत जरूरी है। यदि किसान को लोन की सख्त आवश्यकता पड़ जाती है तो किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से गारंटी और सिक्योरिटी के लिए 1.60 लाख रुपए का ऋण प्राप्त कर सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा किसान ज्यादा से ज्यादा ₹500000 तक का लोन ले सकता है।
आइए जाने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया..
इन शर्तों का करे पालन
जिन लोगों का नाम खतौनी में दर्ज होता है, वे व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। उसके लिए भी सिर्फ एक शर्त होती है कि उसकी खतौनी किसी बैंक या इंस्टीट्यूशन पार्टी के बंधन से मुक्त हो।
वहीं दूसरी तरफ किसी व्यक्ति का किसी बैंक में अकाउंट हो तो वह उसी बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए उस व्यक्ति को पहले ही कार्ड के लिए आवेदन करना होता है और 15 दिन बाद कार्ड बनकर तैयार हो जाता है।
कौन-कौन बनवा सकता है Kisan Credit Card
हर किसान जिसके नाम खतौनी है वह किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 75 वर्ष के बीच हो।
खतौनी किसी बैंक या संस्था के पास बंधक ना हो।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज
सबसे पहले खतौनी 61(ख) बनवाएं।
वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड या आधार कार्ड और DL आईडी प्रूफ के लिए आवश्यक है।
वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड या आधार कार्ड और DL में से कोई एक एड्रेस प्रूफ के लिए आवश्यक है।
इन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को लेकर आप बैंक के मैनेजर से बात कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड पर 4% वार्षिक ब्याज
किसान क्रेडिट कार्ड 1998 से बन रहे हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को मुसीबत के समय लोन प्रदान करना है।
किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण पर केंद्र सरकार द्वारा 2% सब्सिडी दी जाती है साथ ही, जो किसान सही समय पर ऋण का भुगतान कर देते हैं उनको 3% तक का इन्सेंटिव डिस्काउंट भी दिया जाता है। वही किसान क्रेडिट कार्ड का वार्षिक ब्याज 4% होता है।