in

कुत्तों के झुंड ने नोच-नोच कर मार डाला 12 साल का बच्चा

कुत्तों के झुंड ने नोच-नोच कर मार डाला 12 साल का बच्चा

कुत्तों के झुंड ने नोच-नोच कर मार डाला 12 साल का बच्चा

यहां पेश आया दर्दनाक वाक्या, घर से कुछ दूरी पर घूम रहा था मासूम

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कई जगहों पर आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की खबरें भी लगातार आती रहती हैं।

वहीं ऊना जिला के कुठारखुर्द गांव में एक दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है। यहां एक 12 साल के एक बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला।

इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार बच्चा स्कूल नहीं जाता था।

Bhushan Jewellers Dec 24

ऊना-संतोषगढ़ मार्ग पर पड़ते कुठारखुर्द गांव के वार्ड नंबर दो निवासी सुरेंद्र कुमार का 12 वर्षीय बच्चा शनिवार को घर से महज 500 मीटर की दूरी पर घूम रहा था।

इस दौरान अचानक बच्चे पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इन कुत्तों तब तक बच्चे को नहीं छोड़ा जब तक उसकी जान नहीं चली गई।

हालांकि इस दौरान बच्चे ने अपने आप को बचाने के लिए काफी प्रयास भी किया, लेकिन कुत्तों की अधिक संख्या होने के कारण वह बेबस हो गया और उसकी मौत हो गई।

जैसे ही बच्चे के परिजन व गांव के लोगों को इस घटना की सूचना मिली तो सभी घटनास्थल पर पहुंचे। बच्चे की दर्दनाक मौत को देखकर सभी लोग दंग रह गए।

पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ऊना थाना के एएसआइ कुलदीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इन आवारा कुत्तों का कोई और शिकार न हो।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल प्रदेश ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर एक और ठगी..

हिमाचल प्रदेश ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर एक और ठगी..

पहले घर में बुलाया, फिर पीट पीट कर मार डाला युवक

पहले घर में बुलाया, फिर पीट पीट कर मार डाला युवक