केंद्र की जनविरोधी नीतियों ने छीना गरीब के मुंह से निवाला : कुंजना सिंह
कांग्रेस नेत्री कुंजना सिंह ने भाजपा पर हमला बोला है उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र की जनवरी जनविरोधी नीतियों ने आम आदमी के लिए रोजी-रोटी का संकट पैदा कर दिया है। कुंजना सिंह उत्तराखंड में चुनाव प्रचार कर लौट रही थी।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डी मोनेटाइजेशन के दौरान सबसे बड़ा नुकसान निचले तबके का हुआ है। जबकि इसके विपरीत केंद्र सरकार द्वारा 2000 का नोट जारी करने से काले धन को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान भी सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा मजदूर और दिहाड़ीदार लोगों को भुगतना पड़ा। करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए।
कुंजना सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उप चुनावों के दौरान चारों सीटें भाजपा को हराकर जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि वह जनविरोधी नीतियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड सहित पांचो राज्य में भाजपा चारों खाने चित होने जा रही है।