18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन को लेकर भी ये बोले….
टैक्सी ऑपरेटरों को लेकर भी कही यह बात
न्यूज़ घाट/शिमला
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू को पांच दिन बढ़ाया है। इसके बाद इसका रिव्यू किया जाएगा।
सीएम ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि अभी पांच दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया है।
कोरोना का यह संकट बहुत बड़ा संकट है, इसलिए सहयोग दें। माहौल ठीक होगा और नंबर कम होंगे तो रिव्यू कर छूट देने पर निर्णय लिया जाएगा।
टैक्सी ऑपरेटरों की समस्याएं भी संज्ञान में…
टैक्सी ऑपरेटरों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उनका मामला सरकार के ध्यान में है। इस कोरोना संकट में कई वर्ग के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है।
कैबिनेट फैसला : हिमाचल में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, कब तक, पढ़ें रिपोर्ट…
कैबिनेट फैसले : प्रदेश में चालक सहित इन पदों को भरने की मंजूरी…
टैक्सी ऑपरेटरों आदि की किस तरह मदद की जा सकती है, इस पर विचार किया जा रहा है। सीएम कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
ब्लैक फंगस को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में अभी पांच मामले आए हैं। पांच मरीजों में से तीन के सफल ऑपरेशन कर दिए गए हैं। दो अन्य भी ठीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह नहीं कि ब्लैक फंगस से मृत्यु ही होगी। बहुत से लोग इस बीमारी से ठीक होकर आए हैं।
18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन को लेकर क्या बोले….
18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन देने के सवाल के एक जवाब में उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद जिन्हें वैक्सीन लगाने के लिए बुलाया जाए वहीं वैक्सीन लगवाने सेंटरों में जाएं।
हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, कैसा रहेगा मौसम….
वारदात : पांवटा साहिब में चले लात घूसे डंडे, एफआईआर
उन्होंने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध करवाने वाली कंपनी को एक सप्ताह में पांच लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। कंपनी ने अभी उपलब्धता करवाने में असमर्थता जताई है। उन्होंने कहा कि जून के माह में यह वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।
पास पड़ोस : तीसरी लहर के खतरे के बीच बीस दिनों में 2044 बच्चे संक्रमित….
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर विशाल मेगा मार्ट के खिलाफ कारवाई….
वहीं, सचिव हेल्थ को प्राइवेट में वैक्सीन लगाने के लिए आगे आने वाले संस्थानों को मान्यता देने के लिए कहा है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार है। आज ही कांगड़ा जिला के परौर में 250 बेड क्षमता के मेकशिफ्ट अस्पताल का लोकार्पण किया गया है।
कोविड केयर सेंटर से लौटी नर्स ने लगाया फंदा, मौत
पांवटा साहिब में दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौत…
दुर्गम पंचायत कांटी मश्वा में नाटी किंग कुलदीप शर्मा सहित 75 ने लगवाई वैक्सीन