कॉविड की दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने को कमर कसी…
एसडीएम विवेक महाजन ने तैयार किया मास्टर प्लान, क्या है प्लान
उपमंडल पांवटा साहिब में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए सभी पात्र लोगों को सही समय पर लगाने के लिए प्रशासन और स्वाथ्य विभाग ने अब कमर कस ली है।
इसी कड़ी में एसडीएम विवेक महाजन की देखरेख में इस लक्ष्य को पूरा करने का नम्बर माह के अंत तक का समय रखा गया है।
इस लक्ष्य को पूरा करने में धरातल से जुड़े जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों व स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं की टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में अहम भागीदारी निभाएगी ।
इस दौरान एसडीएम विवेक महाजन ने पंचायत प्रधानों के साथ आगमी रणनीति व मास्टर प्लान तैयार किया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पहली डोज में हिमाचल प्रथम आया है, सेकंड डोज को लेकर भी कहीं न कहीं राज्य स्तर पर अधिकारी तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि सभी प्रधानों से कोविड की सेकंड वेक्सीन डोज को लेकर चर्चा की गई है।
वहीं डेंगू को लेकर एसडीएम ने कहा की लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है, साथ ही धरातल पर फॉगिंग की जा रही है।