in , ,

कोरोना अपडेट : अब कोरोना संक्रमित डाॅक्टर ने काटी कलाईयां….

कोरोना अपडेट : अब कोरोना संक्रमित डाॅक्टर ने काटी कलाईयां….

शिकायत के बाद मामल दर्ज, जांच में जुटी पुलिस….

डॉक्टर की पत्नी सहित पूरा परिवार भी आइसोलेट है….पढ़ें क्या है पूरा मामला

न्यूज़ घाट/शिमला

Holi-1
Holi-1

आईजीएमसी में डाॅक्टर ने आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि एक डाॅक्टर्स ने उसे देख लिया और उसकी जान बचा ली गई।

विभागीय सूत्रों के अनुसार डाॅक्टर कोरोना पाॅजिटिव है साथ ही उसका पूरा परिवार भी कोविड की जद में है।

कोरोना संक्रमित डाॅक्टर ने कोविड वार्ड में नुकीली चीज से अपने दोनों कलाई काट डाली। इस दौरान वार्ड में मौजूद डॉक्टरों की नजर उस पर पड़ी और बाद में उसे उपचार दिया गया।

Holi-2
Holi-2

कोरोना संक्रमित डॉक्टर शहर के कसुम्पटी क्षेत्र के रहने वाला है। घटना के समय उसके माता-पिता भी आईसोलेशन वार्ड में दाखिल थे।

फिलहाल डाॅक्टर हालत स्थिर बनी हुई है। घटना के बाद आईजीएमसी में अफरा- तफरी का माहौल रहा। पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर 5 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गया था।

ये भी पढ़ें : पावर कट : अब 10 अप्रैल को पांवटा साहिब-शिलाई सहित इन इलाकों में….

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने इन 379 पदों के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन…..

दर्दनाक हादसा : ढांक से गिरकर महिला की मौत

दर्दनाक हादसा : पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर अनियंत्रित हुआ टिप्पर, चालक गंभीर

यह घटना सात अप्रैल की है। इसके बाद उसकी पत्नी और माता-पिता भी पॉजिटिव पाए गए थे। पत्नी होम आइसोलेट है, जबकि डॉक्टर अपने माता-पिता के साथ आईजीएमसी में आइसोलेशन वार्ड में दाखिल था। उसने नुकीली चीज से अपने बाजुओं की कलाई काटकर लहूलुहान कर दिया।

फिलहाल, आईजीएमसी के मेडिसन विभाग के प्रोफेसर बलवीर वर्मा की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। कहा जा रहा है कि डॉक्टर ने मानसिक तनाव के चलते सुसाइड का प्रयास किया है।

एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आईजीएमसी के सीनियर डॉक्टर की ओर से शिकायत दी गई है।

ये भी पढ़ें : सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक 2 कारो से टकराया, 4 घायल

कोरोना अपडेट : यूको बैंक के 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

कोरोना अपडेट : जामनीवाला के 143 लोगों को कोरोना…..पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कोरोना अपडेट : डीसी सिरमौर ने ये इलाके किए कन्टेमेंट बफर जोन घोषित…..

पुलिस ने धारा 309 के तहत केस दर्ज कर लिया है। बीते साल शिमला के ही डीडीयू अस्पताल में एक महिला मरीज ने फंदा लगाकर जान दे दी थी।

महिला चैपाल क्षेत्र की रहने वाली थी और उसने आधी रात को कोविड वार्ड में फंदा लगाकर जान दे दी थी।

Written by newsghat

दर्दनाक हादसा : पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर अनियंत्रित हुआ टिप्पर, चालक गंभीर

जयराम कैबिनेट : शिक्षण संस्थानों को लेकर सरकार ने लिया ये अहम फैसला….