कोरोना अपडेट : 85 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत…
6 नए मामले, शिलाई, पांवटा साहिब व नाहन में भी आए नए मामले….
यहां कोरोना प्रोटोकॉल से किया गया अंतिम संस्कार….
न्यूज़ घाट/पांवटा सहिब
ग्राम पंचायत कोलर के एक 85 वर्षीय वृद्ध की यमुनानगर में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वृद्ध का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के साथ कोलर में किया गया।
विभागीय सूत्रों के अनुसार वृद्ध लंबे समय से सांस की बीमारी से ग्रस्त था। कुछ दिनों पूर्व तबीयत बिगड़ने के कारण उसे यमुनानगर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।
इसी दौरान उसका कोरोना टेस्ट हुआ। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उपचार दौरान ही आज सोमवार को उसने वही अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतक को रेडक्रॉस नाहन की एम्बुलेंस में ग्राम पंचायत कोलर लाया गया। यहां मृतक का स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में कोरोना प्रोटोकॉल का तहत अंतिम संस्कार किया गया।
वहीं, दूसरी और आज जिला सिरमौर में कोरोना मामलों में थोड़ी राहत जरूर मिली हैं। लेकिन फिर भी आधा दर्जन मामले सामने आये हैं। 6 नए मामलो में 2 शिलाई व बाकी पांवटा साहिब व नाहन से हैं।
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में घायल हुई महिला, परिजनों को ढूंढने में करें मदद…
दर्दनाक हादसा : बनौर में ट्रक के गहरी खाई में गिर, युवक की मौत
बता दें कि आज के नए सैम्पल 282 में से 277 नेगेटिव व 4 पॉजिटिव पाये गए हैं। जबकि एक सैम्पल को रिपीट किया गया हैं। इन चार पॉजिटिव सैम्पल में से 2 गांव मिल्ला (शिलाई) से व एक राजबन पांवटा साहिब व एक नाहन से है।
इसके अलावा एक आरएटी से पॉजिटिव हैं और एक अन्य साईं अस्पताल नाहन में टेस्ट दौरान पॉजिटिव पाया गया है।
जिला सिरमौर मे बढ़ते कोरोना मामलों ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बड़ा रखी हैं। यहां दिन प्रतिदिन कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही हैं।
जिला सिरमौर मे आज 7 लोगों ने कोरोना को मात दी हैं। जिसके बाद अब कुल एक्टिव मामले 228 हैं।