कोरोना कहर-2 : तिरुपति फार्मा की 12 महिला कर्मी कोरोना संक्रमित….
कल के शेष मामलों में से 15 पॉजिटिव सभी पांवटा साहिब से…..
अभी वीरवार को लिए सैंपल्स की रिपोर्ट आना शेष…..
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर में कोरोना लहर थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पांवटा साहिब के तहत गिरिपार के तिब्बती सेटलमेंट पुरुवाला पहले ही बुरी तरह प्रभावित हो चुका है।
वहीं अब तिरुपति फार्मा कंपनी के महिला कर्मचारी चपेट में आये हैं।
बता दें कि कल के बचे हुए टेस्ट सैम्पल 55 में से 40 नेगेटिव व 15 पॉजिटिव आये हैं। जिनमें से 12 एक ही कंपनी तिरुपति मेडिकेयर सूरजपुर से है।
खास बात यह है कि उक्त सभी 12 महिला कर्मचारी है। जिनकी 19 से 45 वर्ष के बीच उम्र हैं।
जबकि इसके अलावा तीन अन्य मामले पांवटा के पुरुष संक्रमितों में से है। जिनमें एक 29 वर्षीय देवीनगर, 31 वर्षीय गिरिनगर धौलाकुंआ व 28 वर्षीय पुरूष बद्रीपुर से शामिल हैं।
गौरतलब हो कि उपमंडल के तहत तिब्तीयन कॉलोनी पुरुवाला पहले ही बुरी तरह प्रभावित है। जबकि अब फार्मा कंपनी भी चपेट में आ गई हैं। जबकि आज के सैम्पल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी हैं।
ये भी पढ़ें : जिला सिरमौर में नो मास्क-नो सर्विस पालिसी आज से लागू : डीसी
27 मार्च को पांवटा साहिब के इन स्थानों पर रहेगा पावर कट…..
Sucide : अधेड़ ने आखिर क्यों निगला जहर, मौत