कोरोना कहर-2 : पांवटा साहिब में 6 वर्षीय मासूम सहित 16 नए पॉजिटिव….
गिरिपार के पुरुवाला बना संक्रमण का गढ़, 4 मामले नाहन शहर से भी शामिल
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर में आज फिर कोरोना लहर उठी हैं। पांवटा साहिब के तहत गिरिपार के तिब्बती सेटलमेंट पुरुवाला में एक साथ 16 व 4 नाहन शहर से पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
जानकारी अनुसार कोरोना की चपेट में आए 16 सभी लोग तिब्बती समुदाय पुरुवाला के है। पीड़ितों में 28 से 80 साल की 9 महिलाये शामिल हैं। जबकि पुरूष के 7 मामलों में 6 से 60 वर्ष के संक्रमित शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : पावर कट : वीरवार को पांवटा साहिब में इन स्थानों पर रहेगी बिजली आपूर्ति…..
मंगलवार को लिए गए कुल 493 टेस्ट रिपोर्ट में से 433 नेगेटिव व 20 पॉजिटिव आये हैं। जबकि 35 टेस्ट फिर रिपीट किये गए हैं।
याद रहे कि ग्रामीण क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
इसके आज 4 पॉजिटिव मामले नाहन व आसपास क्षेत्र से जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें : देखें वीडियो, हंगामा : पटवारी के सहयोगी की महिला ने की सरेआम धुनाई
कोरोना कहर-2 : पांवटा साहिब में फिर आए कोरोना संक्रमण के 17 मामले
रंगेहाथ धरा : एसबीआई का मैनेजर व रिकवरी एजेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार