in

कोरोना की वापसी: नाहन में 82 साल की बुजुर्ग महिला संक्रमित, हिमाचल में अलर्ट

कोरोना की वापसी: नाहन में 82 साल की बुजुर्ग महिला संक्रमित, हिमाचल में अलर्ट

कोरोना की वापसी: नाहन में 82 साल की बुजुर्ग महिला संक्रमित, हिमाचल में अलर्ट

कोरोना की वापसी: नाहन में 82 साल की बुजुर्ग महिला संक्रमित, हिमाचल में अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। नाहन मेडिकल कॉलेज में 82 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर में अलर्ट जारी कर दिया है।

बुजुर्ग महिला सराहां क्षेत्र की रहने वाली हैं। उन्हें नियमित जांच के लिए परिजन मेडिकल कॉलेज लाए थे। वहां रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वह संक्रमित पाई गईं। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भेजने की सलाह दी गई, लेकिन परिजन सहमत नहीं हुए।

Indian Public school

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि महिला को अब घर में ही आइसोलेट किया गया है। कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेशम ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।

Bhushan Jewellers 2025

प्रदेश में इससे पहले अक्टूबर 2022 में आखिरी कोरोना केस मिला था। इसके बाद अब मामला सामने आने से प्रशासन सतर्क हो गया है।

मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। छह बिस्तर आइसोलेशन के लिए आरक्षित किए गए हैं। ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की व्यवस्था की जा रही है।

राज्य सरकार ने अस्पतालों को कोविड और इन्फ्लूएंजा दोनों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नेरचौक की मान्यता प्राप्त लैब भेजने को कहा गया है।

स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई है। रोजाना रिपोर्ट अपडेट करने और जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बीच, नाहन में यह पहला मामला होने के कारण जांच की जा रही है कि महिला को संक्रमण कैसे हुआ। सरकार और स्वास्थ्य विभाग किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

(अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें)

 

Written by Newsghat Desk

Himachal Pradesh : एक्सपायरी चॉकलेट बेचने पर मैगामार्ट को उपभोक्ता आयोग ने सुनाया सख्त फैसला

Himachal Pradesh : एक्सपायरी चॉकलेट बेचने पर मैगामार्ट को उपभोक्ता आयोग ने सुनाया सख्त फैसला

SIP से बनाएं 15 साल में 1 करोड़ का फंड – हर महीने बस ₹2000 का निवेश करें

SIP से बनाएं 15 साल में 1 करोड़ का फंड – हर महीने बस ₹2000 का निवेश करें