कोरोना से बचाव के लिए नगर परिषद ने नौ सूत्रों के साथ जारी किए हेल्पलाइन नंबर…
होम आइसोलेशन के उल्लंघन पर भेजा जाएगा कोविड केयर सेंटर…
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों से सहयोग व कोरोना प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करने की अपील की है।
उन्होंने इस मौके पर कोरोना से बचाव के लिए 9 सूत्रीय फार्मूला जारी किया है। इस दौरान उन्होंने कोरोना संकर्मितों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं।
कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने सुझाया है कि :-
1) यदि बहुत आवश्यक कार्य हैं तभी घर से बाहर निकले।
2) सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
3) मास्क का सही उपयोग नियमित करें यही मात्र एक उपाय आज हमारी रक्षा कर सकता हैं अन्यथा बैन्टिलेटर इंतजार कर रहा होगा।
4) हैण्ड सैनेटाइजर का प्रयोग करे तथा हाथों को समय-समय पर साबुन से साफ करें।
5) रेखाकिंत दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सेवाओं पर किया जवाब तलब….
पास पड़ोस : देश के टॉप-10 संक्रमित जिलों में शामिल हुआ देहरादून…
कंगना हुईं कोरोना संक्रमित, हिमाचल आने के लिए करवाया था टैस्ट……
6) थोडे से लक्षण होने पर अपना टैस्ट करवायें और यदि व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव पाया जाता हैं तो उसे व उसके परिवार को 17 दिन आईसोलेशन में रहना होगा।
7) समय पर जांच और रोग का निदान ही एक मात्र विकल्प हमारे पास उपलब्ध हैं अन्यथा मौत इंतजार मे हैं।
8) यदि आपने समाज के लिए नही तो अपने परिवार व बच्चों के लिए इसे अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए इस महामारी से बचने के लिए आगे आये।
9) 45 साल से उपर प्रत्येक व्यक्ति कोरोना वैकसीन लगवाए व 18 वर्ष से उपर के सभी लोग वैक्सीनेशन हेतु अपनी रजिस्ट्रेशन आवश्यक करवायें।
यदि कोई भी कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति या उसका परिवार सार्वजनिक स्थानों पर घूमता हुआ पाया जाता हैं तो उसके विरूद्ध मामला दर्ज किया जाएगा व उसे कोविड केयर सैंटर में भेज दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें :बदले नियम, अब सरकार की मंजूरी के बिना अब हिमाचल में नहीं मिलेगा प्रवेश
अगर कोरोना कर्फ्यू के दौरान ऐसा किया तो होगी आठ दिन की जेल…..
यदि कोरोना पीड़ित व्यक्ति को गृह आइसोलेशन मे कोई समस्या आती हैं या आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए आप सभी लोग अपने-अपने वार्ड पार्षदों से दूरभाष पर सम्पर्क करें जिनका ब्योरा निम्नलिखित हैं ताकि आपकी समस्या का समाधान किया जा सके।
चेयरपर्सन, निर्मल कौर 8278841646
वाईस चेयरमैन, ओपी कटारिया 7018566844
पार्षद
वार्ड नंबर-2 दीपक कुमार, 9882539956
वार्ड नंबर-3 राजरानी सैनी, 7018955862
वार्ड नंबर-4 दीपा शर्मा, 9816634448
वार्ड नंबर-5 अंजना भन्डारी, 8091329582
वार्ड नंबर-6 रविन्द्र पाल सिंह , 9418086415
वार्ड नंबर-8 डा0 रोहताश नांगिया, 9816675757
वार्ड नंबर-9 मीनू गुप्ता, 7018446528
वार्ड नंबर-10 मधुकर डोगरी, 8278819059
वार्ड नंबर-11 राजेन्द्र सिंह , 8219352726
वार्ड नंबर-12 ममता सैनी, 8580794143
वार्ड नंबर-13 सीमा देवी, 7018096186
ये भी पढ़ें, 13 मई तक हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़…
जॉब अलर्ट : एसबीआई ने क्लर्क पदों के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन
इसके साथ ही किसी भी सहायता हेतु निम्नलिखित मोबाईन नम्बरों पर सम्पर्क करे।
1.एसएस नेगी कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पांवटा साहिब – 9418016613
2. ललीत गोयल कनिष्ठ अभियन्ता नगर परिषद पांवटा साहिब – 9418116895
3. तहसील कार्यालय पांवटा साहिब (नियंत्रण कक्ष शहरी) 01704 222324
स्वास्थय सेवा के लिए सम्पर्क करें।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी पांवटा साहिब 9418001379
चिकित्सा अधिकारी पांवटा साहिब 7018542376
ये भी पढ़ें : हिमाचल में डोनाल्ड ट्रंप व अमिताभ बच्चन के नाम ई पास जारी…
कोरोना अपडेट, पांवटा साहिब में शुक्रवार को कोरोना से चौथी मौत
जॉब अलर्ट, जलशक्ति में जेई समेत 379 पदों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगे….