in ,

कोविड टेस्ट को लेकर सिविल अस्पताल में हंगामा, युवाओं ने की नारेबाजी…..

कोविड टेस्ट को लेकर सिविल अस्पताल में हंगामा, युवाओं ने की नारेबाजी…..

कोविड टेस्ट को लेकर सिविल अस्पताल में हंगामा, युवाओं ने की नारेबाजी…..

सेना में भर्ती ने उम्मीदवारों की उमड़ी भीड़, एसएचओ सहित पुलिस दल मौके पर…

डॉ केएल भगत ने संभाली स्थिति, कहा- सभी के टेस्ट किए जाएंगे….

Bhushan Jewellers Nov

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

17 मार्च से 06 अप्रैल 2021 तक सेना भर्ती को लेकर पांवटा अस्पताल में उमड़ी युवाओं की भीड़ ने आक्रोशित होकर नारेबाजी की।

युवाओं का आरोप है कि सुबह से खड़े युवा अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन डॉक्टर उन्ही को तवज्जो दे रहे हैं जिनकी जान पहचान हैं। मामले को बिगड़ता देखकर अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी।

जिन्होंने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को काबू किया। इस दौरान डॉ भगत व एसएचओ पांवटा साहिब संजय शर्मा ने युवाओं को समझाया। तब जाकर स्थिति को काबू किया गया।

बताया जा रहा है कि आज ही स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 300 टेस्ट ले लिए है, बाबजूद इसके 400 के लगभग और युवा लाइन में हैं।

डॉ भगत का कहना है कि युवा बड़ी तादात में आये है, सभी के टेस्ट लिए जायगें। आक्रोशित युवाओं को शांत कर लिया गया हैं।

ये भी पढ़ें : कोरोना कहर-2 : हिमाचल में सभी शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद

बता दें कि आगामी 30 मार्च को पांवटा साहिब ब्लॉक के युवाओं को भर्ती की तिथि निर्धारित हैं।

जिसके लिए स्थानीय युवा बड़ी तादात में कोविड टेस्ट को आ रहे हैं। जिसकी रिपोर्ट के साथ युवा भर्ती में शामिल होंगे।

इस भर्ती में ओपन स्कूल से दसवीं पास करने वालें उम्मीदवारों को भी सेना में भर्ती होनें का मौका मिलेगा।

जिसमें सिरमौर, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, शिमला, सोलन, और किन्नौर जिले के युवा भाग ले सकेगें।

ये भी पढ़ें : कोरोना कहर-2 : अस्पताल में क्यों उमड़ी सेना में भर्ती के उम्मीदवारों की भीड़….

ये भी पढ़ें : जिला सिरमौर में नो मास्क-नो सर्विस पालिसी आज से लागू : डीसी

27 मार्च को पांवटा साहिब के इन‌ स्थानों पर रहेगा पावर कट…..

रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय की नीति के अनुसार, ओपन स्कूलों से मैट्रिक प्रमाणपत्र वाले उम्मीदवारों को पिछले नियमित स्कूल से स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा।

जिसमें बीईओ, डीईओ व उप निदेशक द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित और प्रतिरूपित कर सकेगें।

यह कदम नकली प्रमाण पत्रों को हतोत्साहित करने के लिए उठाया गया है। भर्ती से सम्बधित सभी सूचनाएं “joinindianarmy-nic-in” वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Written by newsghat

कोरोना कहर-2 : हिमाचल में सभी शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद

कोरोना कहर-2 : हिमाचल में सभी शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद

कोरोना कहर-2 : तिब्तीयन कॉलोनी में 15 सहित 22 नए मामले…

कोरोना कहर-2 : तिब्तीयन कॉलोनी में 15 सहित 22 नए मामले…