in

क्या मायावती ने छोड़ा दिया है मैदान, चुनाव न लड़ने के आसार…

क्या मायावती ने छोड़ा दिया है मैदान, चुनाव न लड़ने के आसार…

क्या मायावती ने छोड़ा दिया है मैदान, चुनाव न लड़ने के आसार…

ब्राह्मण सम्मेलन ही एकमात्र सहारा…

आप सभी जान रहे हैं की उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव बहुत नजदीक है और सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारी में लगे हुये हैं।

बैनर पोस्टर व रैली के जरिये सभी जनता तक पहुँच बना रहे हैं पर ऐसे में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती कुछ कम नजर आ रही हैं इसलिये लोग ऐसा कहने लगे हैं कि सम्भवतः मायावती उत्तर प्रदेश का मैदान छोड़ चुकी हैं।

ब्राह्मण सम्मेलन ही एकमात्र सहारा….

Indian Public school

उत्तर प्रदेश की राजनीति पूरी तरह से धर्म पर केंद्रित हो चुकी है और जातिगत आधार पर समीकरण साधने का प्रयास सभी दल कर रहे हैं, ऐसे में बसपा भी पीछे नहीं है।

Bhushan Jewellers 2025

बसपा की तरफ से महासचिव सतीश मिश्रा लगातार ब्राह्मण सम्मेलन कर रहे हैं और प्रदेश के ब्राह्मणों को अपनी तरफ लेने का प्रयास कर रहे हैं, आपको बता दें कि ब्राह्मण सम्मेलन ही एक मात्र चुनावी अभियान है जिसे बसपा का सहारा समझा जा रहा है।

कभी ब्राह्मणों को दुत्कारा था, आज कर रहे सत्कार…

आपको याद होगा कि एक समय यही बसपा एक नारा लगा रही थी जिसमे कहा जा रहा था, तिलक तराजू और तलवार, इनको मारो जूते चार, पर आज चुनावी पहिया घूम चुका है और बसपा आज ब्राह्मणों के सत्कार में लगीं हुई है।

अब दिलचस्प यह जानना होगा कि ऊंट किस करवट बैठने वाले हैं। बहरहाल अन्य दलों की अपेक्षा मायावती का चुनाव में कम दिखना इस ओर इशारा कर रहा है कि वह उत्तर प्रदेश का मैदान छोड़ चुकी हैं।

Written by Newsghat Desk

नैनी पुल के नीचे बम, सूचना मिलते ही पहुँचे पुलिस के अधिकारी

नैनी पुल के नीचे बम, सूचना मिलते ही पहुँचे पुलिस के अधिकारी

PM Ujjwala Yojana Form Online Gas Apply : यूं करे आवेदन..

PM Ujjwala Yojana Form Online Gas Apply : यूं करे आवेदन..