क्या है पांवटा साहिब मजदूर के साथ लूट के मामले की असलियत, पढ़ें पूरी सच्चाई
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एक गरीब दिहाड़ीदार के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में रविन्दर पुत्र बिजा राम निवासी गांव टिक्कर डा, तहसील व थाना शिलाई जिला सिरमौर हि0प्र0 ने बताया कि वह दिनांक 18/01/2023 को शिमला से दिहाडी मजदूरी करके शिलाई जा रहा था तो शाम के समय पांवटा बस स्टेंड पहुंचा तो इसे शिलाई जाने के लिए कोई बस न मिली।
तभी रात समय लगभग 7 बजे पांवटा साहिब बस स्टैंड के पास रात को रूकने के लिए कमरे का पता किया तो इसे किसी ने देवीनगर की तरफ सस्ता कमरा मिलने के बारे में बताया, जैसे ही वह देवीनगर गुरूद्वारा के पास पहुचां तो इसे चार पांच लड़के मिले।
जिन्हें उसने रात को ठहरने के लिए कमरे के बारे में पूछा तो वह लोग इसे कमरा दिखाने के लिए अन्धेरे में झाडियों की तरफ एक टूटे हुये मकान के पास ले गए जहां पर उन्होंने इसे घेर लिया तथा डरा धमकाकर इससे सारे पैसे छीन लिए, जोकि उसने दो-तीन महीने दिहाड़ी लगाकर इकट्ठे किए थे।
सभी लोग नशे में लग रहे थे तथा आपस में एक दूसरे का नाम सौरव, सन्नी, निक्कू, आकाश व उदय बोल रहे थे। जिन्हें यह सामने पर पहचान सकता है।
अभियोग का अन्वेषण मु०आ० अनिल तोमर 645 द्वारा अमल मे लाया जा रहा है।
पुलिस कार्रवाई :-
इस मामले में पुलिस ने एक ही दिन में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और जिनका नाम और पता इस प्रकार है:-
1. बलजीत सिंह निक्कू पुत्र स्व. कश्मीर सिंह निवासी वार्ड नं. 10, किरपालशिला गुरुद्वारा तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, उम्र 25 साल.
2. उदय कश्यप पुत्र स्व. नरेश कश्यप निवासी वार्ड नं. 10, बीकेडी स्कूल देवीनगर पांवटा साहिब उम्र 18 साल
3. गुरमीत सिंह सनी पुत्र श्याम नारायण निवासी वार्ड नं. 02 बद्रीपुर, पांवटा साहिब, उम्र 23 साल।
4. सौरभ ठाकुर पुत्र विनोद ठाकुर निवासी वार्ड नं. 10 शनि मंदिर के पास, पांवटा साहिब उम्र 29 साल
5. आकाश पुत्र सुभाष निवासी वार्ड नं. 11, 72, अंबेडकर कॉलोनी देवीनागर पांवटा साहिब, उम्र 24 वर्ष
मामले में पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है और साथ ही यह भी बताया है कि पांवटा साहिब न्यायालय में पेश कर तीन दिन की पुलिस हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही जारी है।