in

क्या होता है Crypto Credit Card और क्या मिलते हैं इसमें Rewards ?

क्या होता है Crypto Credit Card और क्या मिलते हैं इसमें Rewards ?

क्या होता है Crypto Credit Card और क्या मिलते हैं इसमें Rewards ?

Crypto Credit Card लेने से पहले जरूर समझें इसका हिसाब…

आज के समय मे क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पेमेंट और सही तरीके से उपयोग किए जाने पर खरीदारी का एक सरल, सुविधाजनक एवं सुरक्षित तरीका माना जाता है, लेकिन इन दिनों क्रिप्टो करेंसी के ट्रेंड के बीच क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड भी काफी चर्चा में हैं।

अपने पारंपरिक समकक्षों की तरह यह नए किस्म का क्रेडिट कार्ड भी यूजर्स को रिवॉर्ड्स तो प्रदान करता है, पर वह क्रिप्टोकरेंसी में ही मिलते हैं, हालांकि, यह कार्ड सामान्य क्रेडिट कार्ड से थोड़े अधिक जटिल होता है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में….

क्या होता है क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड ?

Bhushan Jewellers Dec 24

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड यूजर्स को क्रिप्टो करेंसी खर्च करने की अनुमति प्रदान करता है, इसके साथ ही यह क्रिप्टोकरेंसी में रिवॉर्ड भी देता है, आप इतना ही नहीं, अब क्रिप्टो की दुनिया में डेबिट कार्ड भी हैं, तथा क्रिप्टो डेबिट कार्ड के विपरीत, एक क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड आपको कार्ड जारीकर्ता से उधार लेने एवं बाद में भुगतान करने की अनुमति प्रदान करता है, यह पारंपरिक क्रेडिट कार्ड के काम करने के तरीके से बहुत अलग नहीं है, पर इसमे बड़ा अंतर यह है कि आप क्रिप्टो में वापस पेमेंट करते हैं, तब रिवॉर्ड (अगर कोई हो) बिटकॉइन सरीखी क्रिप्टोकरेंसी मे प्राप्त होता है।

रिवॉर्ड्स

वर्तमान समय मे अलग-अलग क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अलग-अलग ईनाम प्रदान करता है, जेमिनी (Gemini) क्रेडिट कार्ड बिटकॉइन में पेबैक में तीन प्रतिशत तक का ईनाम प्रदान करता है, तथा इसे तुरंत उपभोक्ता के जेमिनी खाते में जमा कर दिया जाता है, व ब्लॉक फाई (BlockFi) क्रेडिट कार्ड यूजर 10 से अधिक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी में आप रिवॉर्ड्स के तौर पर 1.5% कैशबैक कमा सकते हैं, जिनमें बिटकॉइन व एथेरियम शामिल हैं।

सोफी (SoFi) क्रेडिट कार्ड के मामले में रिवॉर्ड प्वॉइंट्स को बिटकॉइन या एथेरियम के लिए भुनाया जा सकता है, तथा दूसरी ओर वेनमो (Venmo) क्रेडिट कार्ड, यूजर्स को खरीद से पाए हुए कैशबैक के साथ बिटकॉइन, एथेरियम, लिटकोइन या बिटकॉइन कैश खरीदने की मंजूरी प्रदान करता है, ब्रेक्स (Brex) बिजनेस कार्ड के साथ, यूजर बिटकॉइन या एथेरियम पर रिवॉर्ड पॉइंट खर्च आसानी से कर सकते हैं।

हालांकि, ध्यान देने वाली अहम बात यह है कि क्रिप्टो कार्ड पारंपरिक क्रेडिट कार्ड की तरह हैं, पर इसमें वापस पेमेंट करने में विफलता या देरी अधिक इंट्रेस्ट (ब्याज) व लेट फीस (विलंब शुल्क) को आकर्षित करता है, इन कार्डों का आपके क्रेडिट स्कोर पर भी कुछ भार होगा तथा पारंपरिक क्रेडिट कार्ड की तरह वार्षिक शुल्क भी लागू होते हैं, ऐसे में क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के नियमों एवं शर्तों को समझना आपकी वित्तीय स्थिति के लिए महत्वपूर्ण है।

Written by Newsghat Desk

23 दिसंबर को पांवटा साहिब के इन इलाकों में रहेगा पावर कट…

23 दिसंबर को पांवटा साहिब के इन इलाकों में रहेगा पावर कट…

नाहन में आशा वर्करों के लिए आयोजित किया जा रहा 10 दिवसीय प्रशिक्षण

नाहन में आशा वर्करों के लिए आयोजित किया जा रहा 10 दिवसीय प्रशिक्षण