क्लीनिक की आड़ में नकली डॉक्टर करता था ये घोनौना काम, पढ़ें कैसे आया पुलिस के शिकंजे में
हिमाचल प्रदेश के ऊना के पुलिस थाना हरोली के गांव भदसाली में पुलिस ने एक व्यक्ति को क्लीनिक की आड़ में अवैध नशीली दवाएं बेचते हुए काबू किया गया है।
जानकारी के मुताबिक हरोली पुलिस की टीम मंगलवार को भदसाली क्षेत्र में गश्त कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लोअर भदसाली में तरसेम लाल अपने घर में बनाए हुए क्लीनिक में नशीली दवाओं को बेचने का धंधा करता है।
सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस की टीम ने आरोपी के क्लीनिक पर दबिश दी। जहां पर पुलिस ने क्लीनिक से 500 नशीली गोलियां बरामद की है।मामले में आरोपी की पहचान तरसेम लाल निवासी लोअर भदसाली के रूप में हुई है।
मामले में पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।