भय और लापरवाही से अपने करीबियों को संकट में ना डालें, ऊर्जा मंत्री ने की अपील..
समय पर अस्पताल न आने के कारण बढ़ रहा संकर्मितो में मौत का आंकड़ा…
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
प्रदेश ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा समय रहते अस्पताल पहुंच कर अपनी परिवार और समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा अगर किसी को भी खांसी- जुकाम बुखार है तो तुरंत अपना कोरोना टैस्ट अवश्य करवाएं।
चौधरी सुखराम ने कहा कि सभी पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग के लोग कोरोना टैस्ट के लिए पहुंच रहे हैं सभी बीमार आगे आएं और टैस्ट करवाएं। ताकि समय पर इलाज शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा ऐसा देखा जा रहा है कि लोग बिमार हैं लेकिन टैस्ट के लिए सामने नहीं आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : ट्रक यूनियन में यूं उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां…
अब कर्फ्यू में बिना कारण निकले तो होगा पांच हजार जुर्माना….
अपराध : पांवटा साहिब में सात जुआरी धरे, एफआईआर
टेस्ट के लिए सामने ना आने से उनके साथ परिवार और समाज के लिए भी खतरा बढ़ा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री चौधरी सुखराम ने कहा कि पांवटा सहित जिला सिरमौर में ऑक्सीजन के साथ पर्याप्त मात्रा में बैड का इंतजाम कर दिया गया है। लोग घबराए नहीं समय पर अपना इलाज करवाएं।
उन्होंने कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि बूथ स्तर पर बीमार लोगों का पता लगाएं और उनकी लिस्ट तैयार करें और मंडल के अधिकारियों को भेजें ताकि ऐसे लोगों का पता किया जा सके जो बिमार हैं लेकिन टेस्ट नहीं करवा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : पास पड़ोस, अब हाई रिस्क वाले संक्रमितों के लिए ब्लैक फंगस की जांच अनिवार्य….
कोरोना मृत्यु दर में हो रही वृद्धि पर क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर…..
उन्होंने कहा कि अगर जीवन बचाना है तो लक्षण नजर आने पर तुरंत टेस्ट करवाएं। हर पंचायत में हर पीएचसी पर टेस्ट करवाने का इंतजाम करवाया गया है।
इच्छुक लोग पीएचसी के इलावा मोबाइल वैन भी टेस्ट कर रही है उसमे भी अपना टेस्ट करवा सकते हैं। बीएमओ पांवटा राजपुरा की टीमें भी लगातार पंचायतों में टेस्ट कर रही है।
फेसबुक पर समाचार व सूचनाएं पाने के लिए Newsghat Facebook Page Like करें…
वही इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चौधरी सुखराम ने पत्रकारों को ऑक्सीमीटर और मास्क भी भेंट किए।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चौधरी समाज सेवी अनिल सैनी, राहुल चौधरी, चरणजीत चौधरी, रोहित चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : वारदात, छोटे ने बड़े भाई के सिर में डंडा मारकर की हत्या…
पुलिस ने एक दर्जन मजदूरों को सड़क पर मुर्गा बनाया…
ट्रकों में ठूंसकर लाए जा रहे थे 53 पशु, 19 गोवंश की मौत…