खास वर्ग की महिलाओं को अपमानित करने पर दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में
महिला पत्रकार की शिकायत पर केस हुआ दर्ज
यह खबर नई दिल्ली से निकल कर सामने आ रही है जहां BULLI BAI नाम का ऐप चर्चा का विषय बना हुआ है बता दे किस ऐप पर खास वर्ग की महिलाओं को टारगेट करने और उनके खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप है जिसे लेकर दिल्ली पुलिस व मुंबई पुलिस मामले को दर्ज कर सक्रिय हो गई है।
महिला पत्रकार की शिकायत पर केस हुआ दर्ज
आपको बता दें कि एक महिला पत्रकार की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने भी इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की है।
सूचना के मुताबिक इस ऐप में मुस्लिम महिलाओं को लेकर अश्लील और अभद्र बातें लिखी जा रही हैं शिकायत के बाद पुलिस बुल्ली बाई एप डेवलपर की जानकारी जुटाने में जुट गई है।
इसके अतिरिक्त पुलिस टि्वटर का भी सहारा ले रही है और ट्विटर से उस अकाउंट के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है जिसने बुल्ली बाई को लेकर ट्वीट किया था।
महिलाओं के नाम व फोटो का किया जा रहा है प्रयोग
आपको बता दें कि सबसे पहले ट्विटर पर इस आपके विरुद्ध नाराजगी जाहिर की गई जिसमें महिलाओं ने शिकायत की कि इस घटिया प्लेटफार्म पर उनके नाम और फोटो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
महिला पत्रकार की शिकायत पर दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है यह मामला धारा 509 के तहत दर्ज किया गया है इसके अलावा मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में एक एफ आई आर दर्ज कर मामले की खोजबीन में जुट गई है तो वहीं महिलाओं ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।