गर्मियां शुरू होने से पहले ही यहां होने लगी पानी की किल्लत
कांग्रेस ने एमसी कार्यालय के बाहर दिया धरना, बोले क्या हुआ 24 घंटे पानी देने के दावे का
शिमला में पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगों के घरों में तीन दिन बाद पानी आ रहा है। पानी की समस्या को लेकर शिमला शहरी कांग्रेस ने रिज स्थित महापौर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कियाऔर महापौर को ज्ञापन सौंपकर समस्या का हल करने को कहा है।
शिमला शहरी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने कहा कि इस बार सर्दियों में ही पानी की दिक्कत शुरू हो गई थी। ऐसा पहले कभी नही हुआ।
पानी का जिम्मा निजी हाथों में दिया गया है जिससे शहर के सभी इलाकों में पानी का सही वितरण नही हो रहा। 24 घण्टे पानी देने के वादे हवा हो गए हैं। लोगों को तीन चार दिन पानी मिल रहा है जिससे लोग परेशान है। अभी गर्मियां शुरू ही हुई है लेकिन पानी की समस्या लोगों के लिए चिंता का सबब बन गई है।
पानी की दिक्कत से पर्यटन कारोबार भी प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले की पानी के लिए हाहाकार मच जाए निगम को नींद से जाग जाना चाहिए। मेयर को ज्ञापन सौंपा गया है ताकि निगम समस्या का समाधान कर राहत दे सके।