in

गिरिपार को जनजातीय दर्जा मिला तो एससी वर्ग के अधिकार हो जाएंगे खत्म : रवि कुमार

गिरिपार को जनजातीय दर्जा मिला तो एससी वर्ग के अधिकार हो जाएंगे खत्म : रवि कुमार

गिरिपार को जनजातीय दर्जा मिला तो एससी वर्ग के अधिकार हो जाएंगे खत्म : रवि कुमार

 

गिरिपार को जनजातीय दर्जा मिला तो क्षेत्र में रहे अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को अधिकार खत्म हो जाएंगे। अनुसूचित जाति वर्ग को संरक्षण के लिए बनाया गया एट्रोसिटी एक्ट भी खत्म हो जाएगा।

यह बात भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार दलित ने संगड़ाह में आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यदि सरकार शपथ पत्र दे कि गिरिपार को जनजातीय दर्जा मिलने पर एससी समुदाय के अधिकार सुरक्षित रहेंगे तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है।तथा उन्होंने जनजातीय दर्जा देने से अनुसूचित जाति वर्ग के सभी अधिकार सुरक्षित मांग की।

Bhushan Jewellers Dec 24

बैठक में जनजातीय, एट्रोसिटी और अनुसूचित जाति वर्ग के साथ जाति के आधार पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा छाया रहा। रवि कुमार ने कहा कि वह संविधान की रक्षा के लिए सर भी कटा देंगे।

और यदि उनके लोगों पर अत्याचार किया तो उसका अंजाम भी भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्होंने शामलात भूमि में – अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को का हिस्सा दिए जाने कि मांग की है।

इस दौरान भीम आमों के जिला अध्यक्ष विपिन कुमार, जिया लाल, सागर, सुरेंद्र धर्मा, विजय आजाद,अमित कुमार विद्यानंद आश और विजय चौहान आदि मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में बाहरी राज्य से आकर काम करने वाले रेहड़ी फेहड़ी चालकों पर प्रशासन सख्त

पांवटा साहिब में बाहरी राज्य से आकर काम करने वाले रेहड़ी फेहड़ी चालकों पर प्रशासन सख्त

हिमाचल के कॉलेजों में यूजीसी पे स्केल लागू करवाने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक 

हिमाचल के कॉलेजों में यूजीसी पे स्केल लागू करवाने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक