गुड न्यूज : डिपुओं में सस्ता हुआ खाने का तेल
हिमाचल प्रदेश में इसी माह से मिलेगी राहत
हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को डिपुओं मेें और सस्ता सरसों का तेल मिलेगा।
खाद्य आपूर्ति निगम ने सरसों तेल के टैंडर की फाइनांशियल बिड खोल दी है। टेंडर में एक कंपनी ने सबसे कम 160 रुपए प्रति लीटर सरसों का तेल देने की हामी भरी है।
इसके चलते सबसिडी के साथ उपभोक्ताओं को यह खाद्य तेल 140 से 145 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। मौजूदा समय प्रदेश में उपभोक्ताओं को डिपो में 158 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से तेल दिया जा रहा है।
वहीं प्रदेश सरकार ने दालों में पहले ही 15 से 20 रुपए तक के मूल्य भी कम कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश के 19 लाख राशन कार्ड परिवारों को सबसिडी पर राशन मिलता है।
पिछले कुछ महीनों में तेल और दालों के दामों में उछाल से डिपो में भी राशन महंगा हो गया था। दिसम्बर में ही उपभोक्ताओं को राहत मिली है।
दालों में मूल्य में भी हुई कटौती
प्रदेश में अब खाद्य तेल उपभक्ताओं को सबसिडी के साथ 140 से 145 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। जोकि डिपो में अब तक 158 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दिया जा रहा था।
इसके साथ ही सरकार ने दालों में पहले ही 15 से 20 रुपए तक के मूल्य भी कम कर दिए हैं, जो कि उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर है।
आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 19 लाख परिवार राशन कार्ड धारक हैं, जिनको सरकार की इस पहल का प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।