गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में ऐड ऑन कोर्स सर्टिफिकेट वितरण समारोह
इनकम टैक्स ई फाइलिंग सर्टिफिकेट वितरण समारोह….
पांवटा साहिब के गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में आज ऐडऑन सर्टिफिकेट कोर्स और इनकम टैक्स ई फाइलिंग सर्टिफिकेट वितरण समारोह पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें कॉलेज की प्राचार्य ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
इस कार्यक्रम के आरंभ में कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर रवि कांत शर्मा ने मुख्यातिथि व अतिथियो का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस समारोह में महाविद्यालय में दिनांक 23 नवंबर 2022 से 4 मार्च 2022 तक चले इनकम टैक्स ई -फाइलिंग कोर्स में रजिस्टर्ड बीसीए द्वितीय, चतुर्थ एवम छठे सेमेस्टर के कुल 96 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
वहीं, बीसीए के छात्र समीर ने इस कोर्स से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उसके उपरांत कोर्स के रिसोर्स पर्सन सीबी गुप्ता रिटायर्ड मैनेजर एसबीआई ने इस कोर्स के मुख्य बिन्दुओ पर प्रकाश डाला व विद्यार्थियों से जुड़े अपने अनुभवों को सांझा किया।
इस समारोह की मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ वीना राठौर ने बच्चों को इस ऐड ऑन कोर्स से मिली जानकारी का व्यावहारिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस सर्टिफिकेट वितरण समारोह में बी सी ए के कोऑर्डिनेटर डॉ विवेक नेगी, बीसीए स्टाफ के सदस्य प्रो अपर्णा, प्रो बहार सैनी, प्रो वैशाली और तकनीशियन महेश भी मौजूद रहे।