गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनाया स्वच्छता दिवस
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल एवम (1एचपी इंडिपेंडेंट कम्पनी एनसीसी नाहन) के बच्चों ने आज यमुना नदी के आसपास सफाई अभियान चला कर साफ सफाई की।
स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया गुरु नानक मिशन स्कूल में 1एचपी इंडिपेंडेंट कम्पनी एनसीसी नाहन की यूनिट है जिसमे स्कूल के 75 कैडेट्स है और जिसमे से 56 कैडेट्स ने इस अभियान में भाग ले कर साफ सफाई की और स्वच्छता के बारे में जाना।
स्कूल के डायरेक्टर बीएस सैनी एवम प्रिंसिपल देवेंद्र साहनी ने बच्चो को स्वच्छता के टिप्स दिए। उन्होंने कहा आप सब ने अपने आस पास के परिवारों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करे ताकि हर जगह साफ सफाई रहे और समाज का हर सदस्य तंदरुस्त रहे।
यह सरकार एवम 1एचपी इंडिपेंडेंट कम्पनी एनसीसी नाहन से कर्नल चीमा के आदेशों द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।