in

गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा प्रारंभ

गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा प्रारंभ

गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा प्रारंभ

श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने किया शुभारंभ

 

संत कश्मीर सिंह भूरी साहिब वाले बाबा जी निभाएंगे सेवा कार्य

गुरूद्वरा पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी का संगतों के लिए सुविधाएं जुटाने का प्रयास

Bhushan Jewellers Dec 24


ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा आज प्रारंभ हो गई। श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कार सेवा का शुभारंभ किया। गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी व बाबा कश्मीर सिंह भूरी साहिब वालो के संयुक्त तत्वाधान में सेवा चलेगी।

गुरुद्वारा पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक सरदार जगीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के मुख्य प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा प्रारंभ हुई।

उन्होंने बताया कि दर्शनी ड्योढ़ी बनाकर जहां गुरुद्वारा साहिब का मुख्य प्रवेश द्वार और अधिक सुंदर किया जाएगा। तो वही यहां पर संगतों की सुविधाओं के लिए कार पार्किंग, रिहायश, समेत अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी। ताकि दूरदराज से आने वाली संगतों को यहां बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि कार सेवा बाबा कश्मीर सिंह भूरी साहिब वाले इस कार्य को अंजाम देंगे ।

अकाल तख्त श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर के सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज पांवटा साहिब दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा प्रारंभ हो रही। उन्होंने बताया कि कार सेवा गुरु नानक देव महाराज द्वारा शुरू की गई।

उन्होंने जहां सब्र संतोख दिया तो वहीं जीवन कल्याण के लिए सेवा व सिमरण दिया हैं। उन्होंने कहा कि जितना आवश्यक प्रभु को याद करना हैं उतना आवश्यक सेवा करना हैं। आज से गुरूद्वरा पांवटा साहिब की दर्शनी ड्योढ़ी की सेवा शुरू हो रही हैं। उन्होंने सभी साध संगत से कार सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

इस मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के प्रधान जत्थेदार हरजिंदर सिंह धामी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के उप प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, महासचिव बाबा नागर सिंह सदस्य हरप्रीत सिंह रतन, कर्मवीर सिंह, सरदार गुरमीत सिंह आदि मौजूद थे।

Written by newsghat

सचिवालय में शुरू हुई कैबिनेट बैठक, नहीं पहुंचे गोविन्द ठाकुर, जाने कौन से मुद्दों पर होगी चर्चा

सचिवालय में शुरू हुई कैबिनेट बैठक, नहीं पहुंचे गोविन्द ठाकुर, जाने कौन से मुद्दों पर होगी चर्चा

हादसा : डिपो होल्डर की ढांग से गिरने से हुई दर्दनाक मौत….

हादसा : डिपो होल्डर की ढांग से गिरने से हुई दर्दनाक मौत….