गूगल पर लोग क्या सर्च कर रहे हैं,गूगल ने दी जानकारी..
आप सभी गूगल का प्रयोग तो करते ही होंगे क्या कभी आपके मन मे यह सवाल नहीं उठता की हमारी तरह और लोग गूगल पर क्या सर्च करते होंगे, अगर उठता है तो आज इस सवाल का जवाब पढिये की आखिर 2021 में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या ढूंढा गया..।
सबसे ज्यादा सर्च किया गया क्रिकेट..
सामने आए नतीजों से पता चला है कि क्रिकेट इस साल भी सबसे ज्यादा सर्च होने वाले कीवर्ड्स में शामिल रहा।इंडियन प्रीमियर लीग और ICC T20 विश्व कप जैसे इवेंट्स खेलों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च हुए कीवर्ड्स की लिस्ट में टॉप पर रहे।
नीरज चोपड़ा को भी लोगों ने सर्च किया..
भारतीयों ने टोक्यो ओलंपिक से जुड़े ढेरों सर्च किए और इसमें भारत को एथलेटिक्स में पहला मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल रहा।
वैक्सिनशन पर भी रही नजर..
कोविड और कोविड वैक्सीन भी इस साल ट्रेंडिंग सर्च कीवर्ड्स बने और लोगों ने वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में भी पता लगाने की कोशिश लगातार की।वहीं, ट्रेडिंग लिस्ट में जगह बनाने वाला इकलौता गेम बैटल रॉयल शूटर फ्री फायर गेम रहा और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को इसमें जगह नहीं मिली।
छायी रही जय भीम मूवी…
गूगल पर भारतीय यूजर्स ने सबसे ज्यादा जिन फिल्मों के बारे में सर्च किया, उनमें तमिल ब्लॉकबस्टर ‘जय भीम’ सबसे ऊपर रही।
इसके बाद बॉलीवुड की फिल्मों ‘शेरशाह’, ‘राधे’ और ‘बेलबॉटम’ के बारे में सर्च किया गया।हॉलीवुड फिल्में ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग’ और ‘इटर्नल्स’ भी टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहीं।खबरों में कोविड-19, टोक्यो ओलंपिक्स, ब्लैक फंगस, अफगानिस्तान और पश्चिम बंगाल चुनाव टॉप ट्रेंड्स बने।