घर से निकला था पशुओं के लिए घास लेने, यूं दबे पांव आई मौत…
घर से पशुओं के लिए घास लेने के लिए निकले 34 वर्षीय युवक की हादसे के दौरान मौत हो गई। यहां युवक पत्तियां काटते हुए पेड़ से नीचे गिर गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
उपमंडल सलूणी की करवाल पंचायत के काहला गांव में पेड़ से नीचे गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार (34) पुत्र हंस राज गांव काहला, डाकघर अथेड, तहसील सलूणी रविवार को पशुओं का चारा लाने के लिए बान के पेड़ पर चढ़ा था तो अचानक अपना संतुलन खोकर पेड़ से लगभग 30 फुट नीचे जा गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पंचायत प्रधान को दी। इसके बाद प्रधान सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी तेलका के प्रभारी अरविंद टंडन अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि रविंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज चम्बा पहुंचाया। प्रभारी अरविंद टंडन ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
उधर, नायब तहसीलदार भलेई डीसी राम राणा ने बताया कि काहला गांव के रविंद्र कुमार की आकस्मिक मृत्यु के चलते उसके परिजनों को 10 हजार रुपए की फौरी राहत दे दी है।