चरस की खेप साथ तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा….
स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो टीम को नाकाबंदी के दौरान मिली सफलता..
हिमाचल प्रदेश के स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो व पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के पास 508 ग्राम चरस बरामद की है। मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा से जुड़ा है।
पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब सलूनी चंबा सड़क मार्ग पर धार ग्लास जीरो पॉइंट के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी जहां वाहनों को रूटीन चेकिंग के लिए रोका जा रहा था सभी पनौद सुधार की ओर से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था।
पुलिस टीम को देखकर अजीब हरकतें करने लगा और वहां से भागने की कोशिश करने लगा तभी पुलिस ने उसकी इन हरकतों को देखकर उसे शक के आधार पर तलाशी के लिए रोक लिया तभी पुलिस ने बैग में 508 ग्राम चरस के साथ आरोपी को हिरासत में लिया है।
मामले में आरोपी की पहचान मोहम्मद रफी पुत्र बशीर गांव धुत्ता डाकघर डियुर तहसील सलूनी जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा टीम के प्रभारी करतार सिंह, एचएचसी विक्रांत कालिया, एचएचसी मुहम्मद असलम एचएचसी मनोहर लाल, सीटी संजय कुमार व पुलिस चौकी सलूणी के प्रभारी नरेश कुमार के आदि के नेतृत्व में यह सफलता मिली है