चरस की खेप साथ नाबालिग गिरफ्तार, गश्त के दौरान आया पुलिस के शिकंजे में
हिमाचल पुलिस की विशेष टीम ने चरस की खेप के साथ नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा एक स्पेशल टीम उपमंडल बंजार के तूंग क्षेत्र में गश्त पर थी।
इस दौरान एक नाबालिग को जब शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास लगभग 2 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस ने नशा तस्करी करने पर शिकंजा कसा है।जिसके तहत बुधवार की रात को पुलिस ने एक ऐसी हवाई टीम गठित कर नाकाबंदी की जिसके दौरान एक नाबालिक को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई जिसके पास लगभग 2 किलो 109 ग्राम चरस बरामद की गई है जोकि बंजार क्षेत्र का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि एसआईटी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बंजार के तूंग पुल में बरनागी के पास चरस की बड़ी तस्करी हो रही है जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया और शक के आधार पर टीम ने योजना बनाकर सारे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी।
इस दौरान एक नाबालिक को आते देखा तो उसे पुलिस ने रोककर पूछा और उसकी तलाशी ली तलाशी से पूर्व नाबालिक पूरी तरह से घबरा गया था जिसे पुलिस का शक और भी मजबूत बन गया तलाशी के उपरांत नाबालिक के पास भारी मात्रा में चरस बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि नाबालिग के खिलाफ बंजार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि नाबालिक चरस की तस्करी कहां से कर रहा था और इसमें मुख्य तस्कर कौन है यह जानने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल नाबालिग को पुलिस ने फिलहाल बाल सुधार समिति की निगरानी में रखा है।