

चरस माफिया सरगना दिल्ली से गिरफ्तार, लाखों नगदी और तीन मोबाइल बरामद
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस धंधे के मुख्य सरगना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

आरोपी की पहचान पदम प्रकाश पुत्र हरी बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने दिल्ली मालवीय नगर से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी पदम प्रकाश कुल्लू जिले के अधिकतर भागों में चरस का कारोबार कर रहा था और इस कार्य के लिए आरोपी ने अपने गिरोह में आधा दर्जन लोगों को रखा हुआ था जिसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी पदम प्रकाश की रिहायश की तलाशी लेने पर 9 लाख 25 हजार रुपए की नकद, 3 मोबाइल व चरस की पैकिंग सामग्री भी बरामद हुई है।




