in

चहेतों को ट्यूवैल बांट रहे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी : किरनेश जंग

चहेतों को ट्यूवैल बांट रहे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी : किरनेश जंग

चहेतों को ट्यूवैल बांट रहे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी : किरनेश जंग

ब्लॉक कांग्रेस ने अमरकोट में चलाया जनसंपर्क अभियान…

ब्लॉक कांग्रेस द्वारा जनसंपर्क अभियान के तहत बीती शाम को अमरकोट गांव में एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडल प्रधान अश्विनी शर्मा ने की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी किरणेश जंग मुख्य अतिथि रहे। पूर्व विधायक के गांव में पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

Indian Public school

इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी करने जंग ने कहा सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ता है ? मंत्री जी जहां पर पहले ट्यूवैल लगे हैं उसी 50 मीटर के दायरे में मंत्री द्वारा ट्यूवैल लगाए जा रहे हैं। इससे साफ है मंत्री जी अपने चहेतों को ट्यूवैल और हैंडपंप बांट रहे हैं और आम जनता पानी से परेशान है।

Bhushan Jewellers 2025

केंद्र सरकार सभी उपक्रम बेचने पर लगी हुई है। जिससे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार ने जो रोजगार देने का वादा किया था उसमें भी केंद्र सरकार फेल हुई है। इससे साफ होता है डबल इंजन की सरकार होते हुए भी फेल है इसलिए इस सरकार का जाना लगभग तय है।

इस मौके पर कांग्रेस मंडल प्रधान अश्विनी शर्मा ने कहा यह सरकार माफिया की सरकार बन कर रह गई है कहीं पत्थर कहीं शराब माफिया कहीँ लक्कड़ माफिया कहीं पुलिस भर्ती घोटाला। आम जनता इस सरकार से परेशान हैं। इस मौके पर लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। जिस पर पूर्व विधायक चौधरी करने से उन्हें जल्दी से जल्दी निवारण करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान पूर्व प्रधान दाताराम, मंडल प्रधान अश्विनी शर्मा, राकेश, फिरोज खान, गुरदीप, गुमान सिंह, रफीक, सोनू खान, यासीन शमशाद, अलमगीर, याकूब यामीन, इस्लाम, इरफान, जमील। हमीद, चिराग दास, अब्दुल रहमान, सलमा, चिन्ना, आलमगीर, शाहबाज, बीनू, अकरम, राम शाद, आदि मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में यहां घर में दिनदहाड़े लाखों की गहनों पर हाथ साफ कर गए चोर….

सिरमौर में यहां घर में दिनदहाड़े लाखों की गहनों पर हाथ साफ कर गए चोर….

पांवटा साहिब में भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार…..

पांवटा साहिब में भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार…..