in

चाइल्ड लाइन सिरमौर की छापेमारी, एक को किया रेस्क्यू…

चाइल्ड लाइन सिरमौर की छापेमारी, एक को किया रेस्क्यू…

चाइल्ड लाइन सिरमौर की छापेमारी, एक को किया रेस्क्यू…

पांवटा साहिब साहिब में यहां करवाया जा रहा था बच्चे से काम…

उपमंडल पांवटा साहिब में चाइल्ड लाइन सिरमौर की टीम द्वारा दो अलग अलग मामलों में छापेमारी कर बालश्रम में लगे बच्चों को रेस्क्यू कर काउंसलिंग की गई।

विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन सिरमौर की टीम द्वारा पांवटा साहिब से 1098 के माध्यम से आए दो बालश्रम मामलों में दौरा किया।

जिसमें टीम ने पुलिस की सहायता के साथ पुंडीर जूस कॉर्नर पर विजिट किया। इस दौरान पाया गया कि वहां पर एक नन्हे बच्चे से काम करवाया जा रहा है।

Bhushan Jewellers Nov

टीम द्वारा जब जांच की गई तो पता चला कि बच्चे की आयु 10 साल है। बच्चा पांवटा साहिब के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ाई करता है। बच्चा पांवटा साहिब क्षेत्र का स्थाई निवासी है।

इसी दौरान टीम द्वारा बच्चे को बच्चे के माता पिता के साथ CWC के समक्ष पांवटा साहिब में ही पेश किया। जांच में पता चला कि जूस कॉर्नर का मालिक बच्चे को महीने के 2000 रु देता था।

एक अन्य मामले में टीम द्वारा एक स्थानीय दुकान का दौरा किया गया। जिसमें बच्चा 16 वर्ष का मिला। यह बच्चा 6 घंटे काम करता हैं। दुकान मालिक 8500 रु प्रति महीना देता है।

यह बच्चा CWC में पेश नही किया गया क्योंकि बच्चे की माता और पिता दिहाड़ी मजदूरी करने कहीं घर से बाहर गए थे। टीम द्वारा बच्चे की काउंसलिंग की जिसमें बच्चे ने कहा मुझे SOS से पढ़ाई करनी है। चाइल्ड लाइन की टीम में सदस्य राम लाल चौहान और रघुवीर सिंह मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

11 दिसम्बर सिरमौर के इन इलाकों में लगेगी लोक अदालत…

11 दिसम्बर सिरमौर के इन इलाकों में लगेगी लोक अदालत…

जीटी स्पोर्ट्स ने चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

जीटी स्पोर्ट्स ने चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा