चुनाव हित में नहीं देश हित में लिया गया फैसला
पढ़ें, किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा अगला विधानसभा चुनाव
आपको मालूम ही होगा कि केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के प्रस्ताव को पास कर दिया।
इसे लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने मीडिया को बताया कि बिल वापस लेने के पीछे सरकार की मंशा कृषि हित है।
सतना में निजी कार्यक्रम में बोले कैलाश विजयवर्गीय
आपको बता दें कि विजयवर्गीय सतना में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिल को लेकर कई भ्रांतियां फैलाई गई थी।
जिस कारण सरकार को बिल वापस लेना पड़ा तो वही हाल ही में हुए प्रदेश के चार उपचुनाव में तीन में बीजेपी को जीत मिली है।
जो यह बताता है कि जनता बीजेपी के साथ है उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ एक सीट जीतकर बड़ा खुश हो रहे हैं जो कि उनकी गलतफहमी है।
अगला विधानसभा चुनाव भी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ेंगे
आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अगला विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और निश्चित ही भाजपा की सरकार बनेगी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम ने एक अच्छे बिल पर कोई विवाद ना हो इसलिए बिल वापस ले लिया जो कि किसान के हित को लेकर लिया गया था।