जंगली हाथियों ने खेतों में घुस कर तोड़ डाले ट्यूवेल पाइप, ग्रामीणों में रोष
विकास खंड पांवटा साहिब के बहराल में हाथियों ने खेत मे लगे दो टूबवेल के पाइप तोड़ डाले और कई भीगे गेहूँ कि फसल को बरबाद कर दिया।
इसके बाद हाथियों का झुण्ड गुरुद्वारा कोंच बेली कि फेंसिंग तारे तोड़ कर हाथी गुरुद्वारे के अंदर दाखिल होकर काफ़ी नुक़सान किया।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग, हर्षमोहन रिंज ओफिसर माजरा, हमामी वन विभाग गार्ड, अमरीक सिंह वन विभाग गार्ड, क़बूल सिंह वन विभाग गार्ड व कई किसान उपस्थित रहे।
गाँव बहराल के किसानो ने वन विभाग से यह माँग कि है कि जल्द इन हथियो का कोई समाधान करें, अन्यथा किसान वन विभाग का घेराव करेंगे।
इस मौके पर उपस्थित रेंज ऑफिसर हर्ष मोहन ने किसानो को यह आश्वासन दिया है कि जल्द वन विभाग इन हाथियों को दूर के जंगलो मे खदेड़ देंगे।