जब ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम के गढ़ में गरजे दिग्गज नेता रोशन चौधरी, किया ये बड़ा ऐलान
भाजपा की समझौता बैठक से लौटे दिग्गज नेता रोशनलाल चौधरी ने अपने चुनाव प्रचार के दूसरे चरण जोरदार शुरुवात की है। बड़ी संख्या में लोग उनके समर्थन में आए हैं। उन्होंने शहरी क्षेत्र के हीरपुर में प्रचार किया जो कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का गढ़ माना जताया है।
बता दें कि चुनावी संग्राम में मैदान में डटे वरिष्ठ नेता रोशन चौधरी ने फिर चुनावी मैदान में अपना मोर्चा संभाल लिया है, कभी ऊर्जा मंत्री के गढ़ रहें पांवटा साहिब के हीरपुर में रोशन चौधरी ने अपने चुनाव प्रचार का आगाज़ हीरपुर के शिव मंदिर से शुरू कर दिया।
जहां सैकड़ों लोगों ने उन्हें मालाए पहना कर अपना समर्थन दिया। यहां सैकड़ों लोगों ने रोशन चौधरी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। रोशन चौधरी के चुनाव ना लड़ने के कयास अब धरे के धरे रह गये, विरोधियों की सांसे अब सुखने लगी है।
अपने तमाम विरोधियों को जबाव देते हुए
रोशन चौधरी ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक बार एक कदम 2017 में पीछे करके, मैने गलती की, मुझे और पांवटा साहिब की जनता को धोखा मिला। लेकिन इस बार जनता के भरोसे और आर्शिवाद के साथ आगे चुनावी रणभूमि में उतर कर इस रण को जनता के साथ मिलकर जीतूंगा।
उन्होंने कहा कि एक साथ मिलकर पांवटा साहिब में इस चुनाव में नया इतिहास गढ़ेंगे। रोशन चौधरी ने कहा कि बदलाव होकर रहेगा और ये ही बदलाव क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलेगा। महादेव के सामने रोशन चौधरी ने सबको भरोसा दिलाया कि अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
ये चुनाव महज एक रोशन चौधरी का ना होकर पांवटा साहिब के एक एक नागरिक का है। जो बदलाव देखना चाहती है। जो आज भी उम्मीद में बैठी हुई है कि कुछ अच्छा होगा, जनता झूठे वायदे सुनकर अब उब चुकी है।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रोशन चौधरी के सामने भरोसा दिलाया कि इस चुनाव में वो उनके साथ खड़े और बदलाव के आखि़र वक्त तक साथ खड़े रहेंगे।
इस बैठक में ज्यादातर युवाओं और बुजुर्गो ने हिस्सा लिया, और रोशन चौधरी के समर्थन का ऐलान किया।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।