जब युवक में मांगी मजदूरी तो बाप बेटे ने की ये हरकत….
पांवटा साहिब पुलिस ने मजदूर की शिकायत पर किया मामला दर्ज…
उपमंडल पांवटा साहिब के पुरुवाला पुलिस थाना के तहत आने वाले राजपुर के चिल्लोई गांव के राजमिस्त्री ने शिवपुर के चार लोगों पर रास्ता रोक कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
उक्त व्यक्ति की शिकायत पर पुरुवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आसीत पुत्र जगी राम निवासी चिल्लोई, राजपुर पांवटा साहिब ने पुरुवाला पुलिस थाने में दी शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह ठेके पर राज मिस्त्री का काम करता है। शिवपुर में केदिया राम का मकान ठेके पर बनाना शुरु किया है अभी तक इसका हिसाब कुल 114,000 रु बना है।
जिसमें से केदिया राम ने 70,000 रु दिए है जबकि केदिया राम के पास 44,000 रु बकाया है। आज 05 दिसंबर 2021 को यह आदित्य पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी अम्बोया के साथ केदिया राम के साथ हिसाब करने गया।
जहां पर केदिया राम और उसके पुत्र ने इसके साथ गाली-गलोच और बहस बाजी की। जब यह दोनो वापस घर की ओर आ रहे थे तो केदिया राम और उसके पुत्र विमल, विरेन्द्र व तीसरा बेटे ने इनका रास्ता रोक कर इसके साथ मुक्कों व लातों से मारपीट की।
उक्त व्यक्ति की शिकायत पर पुरुवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।